Advertisment

Rampur News: गोसे पाक की महफिल में रुहानी कैफियत के साथ हुई, दुआ पढ़ी गई

रामपुर तोफ खाना गेट पर मुफ्ती गुलफाम साहब रामपुरी की ओर से गोसे पाक रहमतुल्लाह अलैह की महफ़िल बड़े अदब, मोहब्बत और रूहानी कैफ़ियत के साथ मुनअक़िद हुई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-05 at 9.21.39 AM

महफिल में दुआ करते मौलाना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर तोफ खाना गेट पर मुफ्ती गुलफाम साहब रामपुरी की ओर से गोसे पाक रहमतुल्लाह अलैह की महफ़िल बड़े अदब, मोहब्बत और रूहानी कैफ़ियत के साथ मुनअक़िद हुई।
महफ़िल की शुरुआत, हाफिज़ आकिल के कुरआन पाक की तिलावत से की और नात-ए-पाक की रूहानी आवाज़ों से हुई, जिससे माहौल महक उठा। शायर-ए-ख़ास नवाब रज़ा रामपुरी और अफ़ज़ल रज़ा रामपुरी ने अपनी प्यारी और जज़बाती नातों से समा बांध दिया। इसके बाद मौलाना हाशिम रज़ा मुरादाबादी ने गोसे पाक रहमतुल्लाह अलैह की ज़िंदगी और तालीमात पर रूहानी तक़रीर पेश की, जिसने सुनने वालों के दिलों को सुकून बख़्शा। बाद में मौलाना ज़िशान रज़ा रामपुरी साहब ने ख़ुसूसी ख़िताब फरमाया। इल्मी और असरदार अल्फ़ाज़ों में गोसे पाक रहमतुल्लाह अलैह की रूहानी रहनुमाई पर रौशनी डाली। तक़रीर ने महफ़िल के माहौल को नूर से भर दिया। महफ़िल का इख़्तिताम मौलाना ज़िशान रज़ा रामपुरी की दुआ पर हुआ, जिसमें मुल्क-ए-हिंद की अमन-ओ-सलामती, उम्मत-ए-मुसलिमा की तरक़्क़ी, और ख़ास तौर पर बरेली शरीफ़ के लिए ख़ास दुआ की गई। अल्लाह तआला सब पर रहमतें और बरकतें नाज़िल फरमाए।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केशव बस्ती शिव विहार में विजयादशमी उत्सव मनाया, पथ संचलन और शस्त्र पूजन भी किया

Rampur News: रजा पीजी कालेज में महिला सशक्तीकरण पर निबंध लेखन कर बताई नारी की अवधारणा

Advertisment
Advertisment
Advertisment