/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/5555-2025-06-25-01-17-45.jpg)
दिल्ली में युवती को पांचवीं मंजिल से फेंकने का आरोपी तौफीक और मृत नेहा । Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तरी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में प्रेम संंबंधों को लेकर 19 वर्षीय युवती नेहा को पांचवीं मंजिल से फेंककर मार डालने वाला आरोपी तौफीक रामपुर जनपद के टांडा का रहने वाला निकला। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
टांडा के मुहल्ला रांड (मस्जिद खाम) का निवासी तौफीक दिल्ली के शाहदरा में एक दुकान पर रहकर पल्लेदारी करता था। दो भाइयों मं वह सबसे बड़ा है। दिल्ली में 19 वर्षीय नेहा से वह इकतरफा प्रेम करने लगा था। नेहा के घर उसका आना जाना भी था। शक से बचने के लिए वह राखी भी बंधवाने लगा था। नेहा से जबरन शादी करने को कहता था। सोमवार को वह नेहा के घर में बुर्का पहनकर आया। तब नेहा घर में पांचवीं मंजिल पर थी। तौफीक ने नेहा को शादी करने से मना करने पर गला दबाने की कोशिश की। चीखने पर उसके पिता ने उसे रोका तो उन्हें भी गला दबाकर मारने की कोशिश की थी। बाद में नेहा को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था। नेहा को तत्काल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन नेहा ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस को तौफीक की तलाश थी। तौफीक वारदात को अंजाम देकर रामपुर भाग आया था। जैसे ही टीवी चैनलों पर तौफीक की फोटो दिखाई जाने लगी तो टांडा में खलबली मच गई। टांडा पुलिस ने तौफीक को उसके घर से गिरफ्तार करके दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
टांडा में आजकल सोना तस्करी को लेकर मची है खलबली
टांडा में आजकल सोना तस्करी को लेकर खलबली मची है। युवा तस्करी से जुड़ रहे हैं। लगातार कई केस सामने आने के बाद सोना तस्करी कराने वाले फाइनेंसर भी भूमिगत हो गए हैं। पुलिस सोना तस्करी मामले में आरोपी फाइनेंसरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। तौसीफ के दिल्ली में वारदात करके भाग आने के बाद सोना तस्करी के बीच यह चर्चा भी खूब रही।
यह भी पढ़ेंः-
Crime: दिल्ली में युवक ने 19 वर्षीय युवती को पांचवी मंजिल से फेंका, शादी से किया था इनकार
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा