/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/1003101526-2025-12-02-15-31-43.jpg)
चादरपोशी करते काशिफ खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने हजरत शेर अली शाह मियां के मजार पर चादरपोशी की।
तहसील सदर के गांव भंडपुरा में हजरत शेर अली शाह मियां का सालाना उर्स शुरू हो गया। मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां ने मज़ार पर चादरपोशी की। उनके साथ काफी संख्या में पहुंचे अकीदतमंदों ने फातेहाख्वानी के बाद दुआएं मांगी।
इस मौके पर यूसुफ मियां, शहजान खां, शन्नू खां, मुनव्वर खां, गुलाम नबी, सलीम अल्वी, गुलाम साबिर, इकराम उल्ला खां, शुएब खां, मुनीर अहमद, ताहिर अली, शाकिर मलिक, हाजी नबी हुसैन, रफीक मियां, तौफ़ीक मलिक आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: पुलिस ने आठ स्थानों पर रेस्क्यू अभियान चलाकर नौ बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया
Rampur News: धान क्रय केंद्रों पर हो रही घटतोली, कलेक्ट्रेट पर किसानों ने किया प्रदर्शन
Rampur News: विश्व एड्स दिवस पर रामपुर में हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता रैली निकाली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)