/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/678-2025-07-19-16-33-38.jpeg)
पोस्टमार्टम पर गमगीन परिजन और इंसेट में मृतक मुलायम सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज के मजदूर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।
गांव करीमगंज निवासी मुलायम सिंह यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र बद्री सिंह जो की पेशे से मजदूर हैं वह मजदूरी राजस्थान में करता था। छुट्टी पर वह अपने घर आया हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे वह बाइक से कांवड़ लाने को सामान लेने निकला था। की इसी बीच ई रिक्शा चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए शाहबाद सीएचसी लेकर गए। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मजदूर की मौत से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आज तीन घंटे बंद रहेगी सिविल लाइंस की बिजली
Rampur News: जिले में 1000 करोड़ से बनेंगी 500 छोटी बड़ी सड़कें
Rampur News: अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी को कराया जाए बंद