/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/12-2025-08-23-22-09-47.jpeg)
शादी की पंचायत में मौजूद परिवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेंका नगला गांव में शनिवार को शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले ढाई लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रख दी। बारात शनिवार को आनी थी, लेकिन दहेज को लेकर हुए विवाद ने रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा दिया। हालांकि, गांव के गणमान्य लोगों और रिश्तेदारों की मध्यस्थता से मामला सुलझ गया, और अब बारात रविवार को आएगी।
जानकारी के मुताबिक, रेंका नगला निवासी इस्लाम ने अपनी बेटी का रिश्ता करीब 10 महीने पहले मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गंजोवाली निवासी इब्ने अली पुत्र नबी हसन से तय किया था। लड़की पक्ष ने लाखों रुपये खर्च कर सभी रस्में पूरी कीं और शादी की तैयारियां जोर-शोर से कीं। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे पक्ष ने ढाई लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रख दी। इस मांग ने लड़की पक्ष को सकते में डाल दिया।
मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई, लेकिन बात नहीं बनी और दोनों पक्षों में मारपीट तक हो गई। गुस्साए लड़की पक्ष ने कोतवाली में दूल्हे पक्ष के खिलाफ दहेज मांगने की तहरीर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्ता टूटने और बारात रुकने की नौबत आ गई।
आखिरकार, दोनों गांवों के जिम्मेदार लोगों और रिश्तेदारों ने बीच में पड़कर मामले को शांत किया। समझौते के बाद तय हुआ कि बारात अब रविवार को आएगी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा
Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल