/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/whatsapp-image-2025-07-27-2025-07-27-17-42-45.jpeg)
हरियाली तीज कार्यक्रम में मौजूद आयोजक वेलेन्टिना विक्टर, बी एस ए एवं एंटी रोमियो दल की प्रभारी मोना सिंह । Photograph: (वाई बी एन संवाददाता।)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। नगर क्षेत्र रामपुर के प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर जागीर में तीज उत्सव बहुत हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापिका वैलेंटीना विक्टर ने बताया कि विद्यालय की सजावट तीज की थीम पर की गयी। झूले भी डाले गए व मेहंदी सुहाग का सामान, फेनी घेवर, अनरसे आदि की व्यवस्था भी की गयी। ढोलक पर तीज के गीत भी हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी व विशिष्ट अतिथि एंटी रोमियो दल की प्रभारी मोना सिंह व उनकी टीम थी।
प्राथमिक विद्यालय अहमदनगर जागीर में मनाया गया तीजोत्सव कार्यक्रम
सर्वप्रथम सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सबको मेहंदी लगाई गयी व सावन की लाल हरी चूड़ियाँ भी पहनाई गयीं। सभी ने झूले के झोटों में ढोलक पर सावन के गीतों का आनंद लिया। किसी को अपना बचपन तो किसी को घर याद आ गया। विद्यालय की छात्राओं ने भी खूब आनंद लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीएसए कल्पना देवी ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन होने से हमको एक दूसरे की संस्कृति के बारे में पता चलता है और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि उनके विद्यालय में हर घर तिरंगा यात्रा, विद्यालय वर्षिकोत्सव, मेरी माटी मेरा देश क्रिसमस मेला आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा चुका है। अंत में सभी अतिथियों को शगुन का सामान स्मृति के रूप में देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आँचल चौधरी, प्रीति कुमारी, इस्मत आरा,संजों मिश्रा, मिथलेश, सपना, गुड़िया, सुमन, कमला, ज्योति, मीना, अनीता, माया, राधा, उजमा, मनीषा, नाजरीन,गुलिस्ता आदि उपस्थित रहे।