/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/90-2025-08-07-22-52-20.jpeg)
बिजली आफिस में टूटकर गिरा प्लास्टर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नवाब गेट डिवीजन बिजली घर के लिंटर का प्लास्टर गिरने से अफरातफरी मच गयी। प्लास्टर गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मालूम हो कि नवाब गेट डिवीजन की इमारत नवाबी दौर की बनी हुई है। जोकि काफी जर्जर हो गयी है। स्थिति यह हो गयी है कि इमारत का लिंटर भी जगह जगह से जर्जर हो गया है। बुधवार को नवाब गेट डिवीजन की लिंटर का प्लास्टर गिर गया। कमरे में कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। यही नहीं अधिशासी अभियंता के कार्यालय के पीछे बने कमरे के लिंटर से भी पानी टपक रहा है। इससे पत्रावलियां भी भीग रही है साथ ही कर्मचारियों को बैठने में भी काफी दिक्कतों कि सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के अनुसार लिंटर का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)