/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/123-2025-08-07-22-43-19.jpeg)
राज आदर्श जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण करतीं जिला विद्यालय निरीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्वार क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। दो विद्यालयों में कक्षा नौ व 10 तथा 11 और 12 की अवैध कक्षाओं का संचालन होते मिला। डीआईओएस ने दोनों विद्यालयों को नोटिस जारी किया है।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान राज आदर्श जूनियर हाई स्कूल मोहल्ला चक स्वार में कक्षा 9 एवं 10, मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 11 एवं 12 एवं मदर इंडिया उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11 एवं 12 की कक्षाओं का अवैध रूप से संचालन होता पाया गया। जिसके संबंध में विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया।सभी को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि अवैध कक्षाओं का संचालन होता पाया गया तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्य का होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की छापा मार कारवाई से अन्य लोगों में खलबली मची रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/78-2025-08-07-22-44-34.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में सील क्लीनिक का ताला तोड़कर संचालन, दौड़े अधिकारी