Advertisment

Rampur News: बिजली कटौती रोकने की मांग को लेकर एसडीओ का व्यापारियों ने किया घेराव

रामपुर बिजली कटौती लगातार बढ़ती जा रही है। कटौती रोकने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसडीओ का घेराव किया। साथ ही कटौती बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बिजली कटौती बंद कराने की मांग पर एसडीओ का घेराव करते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारी नाहिद बिजली घर एक्सईएन प्रथम के कार्यालय पहुंचे। एक्सईएन की गैर मौजूदगी पर उन से फोन पर बात की। तो उन्होंने बीमार होने की वजह से एसडीओ तृतीय शाहबाद गेट वकार अहमद और सचिन रस्तोगी एसडीओ प्रथम सिविल लाइंस को फौरन नाहिद बिजली घर कार्यालय भेजा।

Advertisment

 जहां पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने विद्युत व्यवस्था आपूर्ति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर  हम कुछ दिन पहले एसई महफूज आलम से मिले थे। जिन्होंने हमें यकीन दिलाया था कि 24 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था के अंदर सुधार होगा लेकिन सुधरी हुई व्यवस्था तीन-चार दिन तक रही और उसके बाद फिर विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी नवाब गेट बिजली घर किला गेट बिजली घर डोंगरपुर बिजली घर, रजा डिग्री कॉलेज बिजली घर और पहाड़ी गेट बिजली घर पर आ रही है जहां पर फॉल्ट के नाम पर घंटों सप्लाई बंद कर दी जाती है और फोन लगाने पर फोन पहुंच से बाहर बताता है जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत परेशानी आ रही है बिजली नहीं होने के कारण बाजार में सन्नाटा हो जाता है और बाजार सुनसान हो जाते हैं और ग्राहक नहीं आते हैं शाहबाद गेट एसडीओ और सिविल लाइन एसडीओ ने व्यापार मंडल को पूरा भरोसा दिलाया है कि अब विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी क्योंकि मौसम अच्छा हो गया है और विद्युत आपूर्ति में बहुत जल्द सुधार देखने को मिलेगा। आज और कल की बारिश की वजह से विद्युत व्यवस्था चर मरा गई है जिसको बहुत हद तक ठीक कर लिया गया है। शैलेंद्र शर्मा ने बातचीत के अगले दौर में बिलों और चेकिंग पर विस्तृत चर्चा कर समाधान की अपेक्षा भी की है। इस अवसर पर शाहिद शम्सी, शोएब मोहम्मद खान, जगन्नाथ चावला, हरीश अरोड़ा, इमरान सलीम, नजमी खां,उज़ैर अहमद, शकेब अहमद, हारिस शमसी, पुष्कर अग्रवाल, राम गुप्ता, मुराद खान, शहाब खा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में 21 खोखों को हटाकर  अतिक्रमण को कराया मुक्त

Advertisment

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Rampur News: भारी बारिश से रामपुर जिले में आफत, शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले

Advertisment

Rampur News: रामपुर में भारी बारिश से दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त, पूरे शहर में पानी का जमाव होने से हाहाकार

Advertisment
Advertisment