/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/what2-2025-07-07-23-16-00.jpeg)
बिजली कटौती बंद कराने की मांग पर एसडीओ का घेराव करते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारी नाहिद बिजली घर एक्सईएन प्रथम के कार्यालय पहुंचे। एक्सईएन की गैर मौजूदगी पर उन से फोन पर बात की। तो उन्होंने बीमार होने की वजह से एसडीओ तृतीय शाहबाद गेट वकार अहमद और सचिन रस्तोगी एसडीओ प्रथम सिविल लाइंस को फौरन नाहिद बिजली घर कार्यालय भेजा।
जहां पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने विद्युत व्यवस्था आपूर्ति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर हम कुछ दिन पहले एसई महफूज आलम से मिले थे। जिन्होंने हमें यकीन दिलाया था कि 24 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था के अंदर सुधार होगा लेकिन सुधरी हुई व्यवस्था तीन-चार दिन तक रही और उसके बाद फिर विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी नवाब गेट बिजली घर किला गेट बिजली घर डोंगरपुर बिजली घर, रजा डिग्री कॉलेज बिजली घर और पहाड़ी गेट बिजली घर पर आ रही है जहां पर फॉल्ट के नाम पर घंटों सप्लाई बंद कर दी जाती है और फोन लगाने पर फोन पहुंच से बाहर बताता है जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत परेशानी आ रही है बिजली नहीं होने के कारण बाजार में सन्नाटा हो जाता है और बाजार सुनसान हो जाते हैं और ग्राहक नहीं आते हैं शाहबाद गेट एसडीओ और सिविल लाइन एसडीओ ने व्यापार मंडल को पूरा भरोसा दिलाया है कि अब विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी क्योंकि मौसम अच्छा हो गया है और विद्युत आपूर्ति में बहुत जल्द सुधार देखने को मिलेगा। आज और कल की बारिश की वजह से विद्युत व्यवस्था चर मरा गई है जिसको बहुत हद तक ठीक कर लिया गया है। शैलेंद्र शर्मा ने बातचीत के अगले दौर में बिलों और चेकिंग पर विस्तृत चर्चा कर समाधान की अपेक्षा भी की है। इस अवसर पर शाहिद शम्सी, शोएब मोहम्मद खान, जगन्नाथ चावला, हरीश अरोड़ा, इमरान सलीम, नजमी खां,उज़ैर अहमद, शकेब अहमद, हारिस शमसी, पुष्कर अग्रवाल, राम गुप्ता, मुराद खान, शहाब खा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में 21 खोखों को हटाकर अतिक्रमण को कराया मुक्त
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले