/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/234-2025-08-24-19-32-49.jpeg)
व्यापार मंडल की बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा व अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाउस टैक्स के लिए बुलाई गई बैठक से नगर पालिका ईओ द्वारा चलती बैठक से कर निर्धारण अधिकारी समेत पूरे स्टाफ को उठाकर ले जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने अपनी भावना का इजहार करते हुए कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि पालिका चेयरपर्सन के ही द्वारा बुलाई गई बैठक में जब हमारे प्रश्नों का उत्तर दिया जाना चाहिए था लेकिन अधिशासी अधिकारी दे नहीं पा रहे थे और तर्क पूर्ण तथ्यात्मक रूप से की गई बातों का उनके पास कोई उत्तर नहीं था तो उन्होंने जानबूझकर बिन कही बात पर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका चेयरपर्सन के आसीन होते हुए भी बैठक से उठ कर चले जाना यह बहुत ही दुखद एवं अपमानजनक बात है।
शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि हम महीनों से संपर्क कर ज्ञापनों द्वारा और विभिन्न बैठकों में मौखिक रूप से अपने कुछ प्रश्न, अपनी कुछ जिज्ञासा और जानकारी कि किस गणना के आधार पर यह टैक्स लगाया जा रहा है उस संबंध में व्यापक चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन बड़े अफसोस की बात है की नगर पालिका चेयरपर्सन द्वारा बुलाई गई बैठक जिसमें हाउस टैक्स एवं वॉटर टैक्स संबंध में विस्तृत चर्चा होना थी और कोई समाधान निकालना था ऐसे अवसर पर ईओ नगर पालिका का बीच बैठक में उठकर चले जाना उनके अहंकार का और इस बात का प्रमाण है कि वह एवं कर विभाग उक्त संबंध में कोई भी वार्ता करना नहीं चाहता है।
रविवार को चंपा कुंवरि धर्मशाला में उक्त संबंध में होने वाली बैठक पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हर समस्या का समाधान संवाद के द्वारा ही किया जा सकता है और यह ही सर्वोत्तम विकल्प है। नगर पालिका जब इतने बड़े पैमाने पर इतना अधिक टैक्स लगाने जा रही है तो उसे पारदर्शिता के साथ टैक्स लगाने का आधार एवं पूरी जानकारी जिनके आधारों पर टैक्स निर्धारण किया जाना है। जनता एवं जनप्रतिनिधियों से साझा करना चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी साथियों से आवाहन किया की आप सभी लोग एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहें, यदि नगर पालिका प्रशासन उक्त संबंध में हमसे कोई बैठक नहीं करता है और हमें सड़कों पर उतरने को मजबूर करता है तो जल्द ही हम एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे जिसमें आप सभी और रामपुर की आम जनता भी शामिल रहेगी।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एकमत से अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि पूरा संगठन एवं प्रत्येक व्यापारी आपकी एक आवाज़ पर हर तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस दौरान शाहिद शम्सी, शोएब मोहम्मद खान, वाजिद अली खान, इमरान, सलीम नजमी खान, चंद्र प्रकाश रस्तोगी, उजैर अहमद, नईम अहमद खान, मुराद अली खान, मोहम्मद उमर, मोहम्मद नाजिम, काशिफ अली खान, फैसल खान, शकेब शमसी, रूशि जमाल, प्रदीप खंडेलवाल, राम गुप्ता, मोहसिन खान, मोहम्मद बिलाल, हरीश अरोड़ा, जगन्नाथ चावला, मुकेश आर्य, हरीश शमसी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का किया भ्रमण
Rampur News: अदम्य साहस, दृढ़संकल्प और देशभक्ति का प्रतीक थे गुलाब सिंह लोधी: प्रवक्तानंद