Advertisment

Rampur News: दलित समाज के जुड़वां भाई-बहन का अधीनस्थ सेवा में चयन होने पर किया सम्मानित

भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने दलित समाज के जुड़वां भाई-बहन का अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयन होने पर उन्हें सम्मानित किया। वहीं समाज के लोगों ने ऐसे प्रयास करने को प्रेरित किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-09 at 1.06.21 PM

भीम आर्मी पदाधिकारियों ने किया जुड़वा भाई-बहन को सम्मानित। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियो ने धर्मवीर सिंह अध्यापक (बेसिक शिक्षा विभाग) निवासी  ग्राम फैजनगर के आवास पहुंचकर दलित समाज में जन्मे जुड़वा दोनों सगे भाई बहन आशुतोष कुमार एवं  कुमारी सुरभि का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कनिष्ठ लिपिक के पद चयनित होने पर गौतम बुद्ध एवं बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो देकर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
आशुतोष कुमार एवं कुमारी सुरभि ने कनिष्ठ लिपिक( स्वास्थ्य विभाग ) बनकर बहुजन समाज ही नहीं अपितु पूरे जिले का नाम रोशन किया। दोनों की शिक्षा भी समान है क्षेत्र एवं गांव में खुशी का माहौल है बहुजन समाज को इन पर गर्व है तथा समाज के बच्चे इनसे अपेक्षा करते हैं कि जो ज्ञान आपके पास है उस ज्ञान को गरीब बच्चों में भी शेयर करने का काम करेंगे ऐसी उम्मीद और आशा है तथा बहुजन समाज को आप पर गर्व है आपकी मेहनत एवं प्रेरणा से बहुजन समाज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए तथा किसी भी परिस्थिति में शिक्षा को हासिल करना हमारे समाज के लिए सर्वोपरि महत्व है। शिक्षा ही तरक्की के सारे मार्गों की चाबी है यह चाबी कभी खोनी नहीं चाहिए ।शिक्षा को हासिल करना हम सबका दायित्व हो। शिक्षा ही अनमोल रतन है पढ़ने का जतन सबको करना होगा तथा महापुरुषों की विचारधारा पर चलकर ऐसे ही शिक्षा हासिल कर अपने उन्नति के मार्ग पर बढ़ते रहें ।यही मंगल कामना है।
एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल प्रदेश सचिव राजेश खन्ना मंडल प्रभारी  सुरेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष अशोक बाबू शंकर लाल धर्मवीर सिंह रामेश्वर सिंह शंकर लाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आवारा कुत्तों से निजात दिलाई जाए, चेयरपर्सन को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा में 25 नवंबर को शहीदी पर्व से पहले संपन्न होंगे सहज पाठ

Advertisment
Advertisment