/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/89-2025-09-12-09-01-45.jpeg)
राजकीय रजा पीजी कालेज में प्रबुद्धनों ने छात्रों से किया संवाद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’’ अभियान के तहत शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन डॉ. एके. जेटली सेवानिवृत्त आचार्य ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय, बरेली एवं डॉ. मयंक कुमार कार्यरत, प्राध्यापक, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ ने रज़ा पीजी कॉलेज में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ संवाद किया।
गोष्ठी में वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति जैसे तीन प्रमुख थीम और 12 सेक्टरों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पिछले 8 वर्षों में प्रदेश में हुए विकास कार्यों एवं 12 सेक्टरों की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे और बताया कि अपने जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार सृजन, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास किए जा सकते है। प्राथमिक स्तर से ही कौशल एवं तकनीक की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि बच्चों में नवाचार एवं आत्मनिर्भरता की नींव डाली जा सके। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ उच्च शिक्षा में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम जैसी स्टार्टअप, एग्रीटेक, आईटी व उद्यमिता पर जोर दिया जाए।
प्रबुद्धजनों ने बताया कि अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्रा, शिक्षक अपने सुझाव क्यूआर कोड अथवा https://amarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। नागरिकों की भागीदारी से योजनाएं अधिक प्रभावी बनेंगी और विकास की यात्रा में सभी वर्गों का योगदान सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि मा . प्रधानमंत्री जी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी भूमिका निभायें। संगोष्ठी में प्राचार्य रजा डिग्री कालेज डा जागृति मदान धीगड़ा, जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विभिन्न खाद्य पदार्थों के 11 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे