/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/c60c0067-fc50-486a-b310-cc74de6a3221-2025-09-18-21-57-59.jpeg)
देव अस्पताल को सील करने की कार्रवाई करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अपंजीकृत देव हॉस्पिटल के पंजीकरण न होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की हैं। विभाग की इस कार्यवाही से अन्य संचालकों में खलबली मची हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की और से जनपद में वृहद स्तर पर अभियान चल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को अभियान के तहत सूचना मिली कि चीनी मिल रोड स्थित देव हॉस्पिटल जो कि बिना पंजीकरण के संचालित है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। और मौके पर डॉक्टर वरुण, डॉ देवेश चौधरी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। दोनों डॉक्टरो ने अस्पताल के पंजीकरण के कागजात मांगे तो उसमें उन्होंने पाया कि अस्पताल का पंजीकरण तीन-चार माह पहले समाप्त हो चुका है। इस पर टीम ने देव हॉस्पिटल को सील कर दिया हैं। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने कहा कि जनपद में कोई भी अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित नहीं होगा। अभियान के तहत कोई भी अस्पताल बिना पंजीकरण से मिला तो कार्यवाही आवश्यक होगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिना डॉक्टर के संचालित दो डायग्नोस्टिक सेंटर सील
Rampur News: आईआईए ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर किया थैंक यू मोदी कार्यक्रम