/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/20616eb1-f9c0-45ab-a946-9fc87f48cf0a-2025-09-18-21-51-58.jpeg)
सेंटर पर कार्रवाई करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ.सत्यप्रकाश व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद में बिना डॉक्टर के संचालित 2 डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया है।
बिना डॉक्टर के अल्ट्रासाउण्ड किये जाने के संबंध में बुधवार शाम प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी को तहसील सदर के ग्राम दुर्गु नगला स्थित मैट्रिक्स डायनोस्टिक सेंटर एवं मिनी बाईपास के निकट जीवन रेखा हॉस्पिटल, शाहबाद गेट स्थित न्यू फैमिली अल्ट्रासाउण्ड सेंटर में छापेमारी के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने गुरुवार दोपहर 1:15 बजे मैट्रिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर एवं दोपहर 2:06 बजे न्यू फैमिली अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर टीम के साथ पहुंचकर औचक रूप से छापेमारी की कार्रवाई की।
छापे के दौरान उन्होंने पाया कि इन सेंटरों पर पंजीकृत चिकित्सक (ऑपरेटर) मौजूद नहीं थे तथा अल्ट्रासाउण्ड मशीन खुली हुई थी।
उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया कि डॉक्टर अभी-अभी लंच करने गये हैं। बिना पंजीकृत डॉक्टर (ऑपरेटर) की उपस्थिति के अल्ट्रासाउण्ड मशीन का खुला होना पीसीपीएनडीटी अधिनियम,1994 के विरुद्ध होने के कारण दोनों सेंटरों की मशीनों को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आईआईए ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर किया थैंक यू मोदी कार्यक्रम