Advertisment

Rampur News: आवास विकास की योजना-4 की जमीन का चिन्हांकन पूरा, जल्द तैयार होगा ले-आउट, शहर में आकार लेगी चौथी टाउनशिप

रामपुर शहर में आवास विकास अपनी योजना-4 को मूर्त रूप देने के लिए सक्रिय हो गया है। करीब साढ़े सात एकड़ जमीन पर बुधवार को आवास विकास के अधिकारियों ने तहसील के अधिकारियों राजस्व लेखपालों के साथ चिन्हांकन कार्य पूरा कर लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-17 at 12.38.11 PM

रामपुर में आवास विकास की योजना संख्या चार की जमीन का चिन्हांकन करते तहसील और आवास विकास परिषद के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर शहर अब धीरे-धीरे महानगरीय कल्चर में बदल रहा है। आवास विकास अपनी योजना-4 को मूर्त रूप देने के लिए सक्रिय हो गया है। करीब साढ़े सात एकड़ जमीन पर बुधवार को आवास विकास के अधिकारियों ने तहसील के अधिकारियों राजस्व लेखपालों के साथ चिन्हांकन कार्य पूरा कर लिया। अब इस जमीन पर कालोनी खड़ी होगी। 

आवास विकास के पास रामपुर में योजना संख्या चार और योजना संख्या पांच के लिए पर्याप्त जमीन पड़ी हुई है। बुधवार को आवास विकास के योजना चार की जमीन जोकि गांधी समाधी से स्टार चौराहे के बीच है। इस जमीन पर चिन्हांकन किया गया। करीब 1984 से यह जमीन खाली पड़ी है। पहले कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया था जिसे प्रशासन ने पुलिस की मदद से हटवाया था। इस समय खाली जमीन पर चिन्हांकन कार्य कर लिया गया। इस साढ़े सात एकड़ जमीन पर चिन्हांकन के बाद अब इसका लेआउट बनाकर मुख्यालय भेजा जाएगा।

इसके बाद कालोनी विकसित की जाएगी। यह योजना संख्या चार कालोनी शहर के सबसे बेहतर लुक में होगी। इसके पास ही योजना संख्या पांच की भी जमीन खाली पड़ी है। इस पर भी कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। लेकिन अभी इस जमीन का चिन्हांकन नहीं किया गया है। बुधवार को तहसील का अमला आवास विकास अधिकारियों के साथ लगा रहा। इसके अलावा आवास विकास की एक कालोनी भमरौआ की तरफ भी विकसित की जा रही है। आवास आयुक्त ने दो दिन पहले ही वहां का भ्रमण किया और कालोनी का विकास कराने संबंधित सभी औपचारिकताओं को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की मौजूदगी में पूरा किया।  बता दें इससे पहले कचहरी गेट के सामने आवास विकास की जमीन पर अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया था। 

WhatsApp Image 2025-09-17 at 12.38.11 PM (1)
आवास विकास की जमीन का नक्शे से मिलान करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

योजना-4 टाउनशिप का लेआउट तैयार कराके मुख्यालय भेजेंगे

Advertisment

आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता रजनीश कुशवाहा ने बताया कि रामपुर में योजना संख्या चार की जमीन पर चिन्हांकन कार्य पूरा हो गया है। अब लेआउट तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। टाउनशिप बनने की और भी औपचारिकताएं होतीं हैं वे भी पूरी की जा रही हैं। शहर के बीच यह टाउनशिप यहां के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा के समागम शबद कीर्तन से संगत निहाल, अटूट लंगर में छका प्रसाद

Rampur News: श्री रामलीला महोत्सव की धूम, वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला में दिखाई भव्य प्रस्तुति

Rampur News: दीवाली से 22 सड़के होंगी दस करोड़ रुपए से चकाचक

Rampur News: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की कल-कारखाने के औजारों की पूजा अर्चना

Rampur News: आईपीएस बनने के बाद अतुल श्रीवास्तव का कानपुर तबादला, गोरखपुर से आ रहे अनुराग सिंह होंगे रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक

Rampur News: रेडिको खेतान में विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुई पूजा

Rampur News: सैफनी के भूड़ा मेला में करंट से एक युवक की मौत

Rampur News: कर्म ही पूजा है सृजन ही सच्चा धर्म: आकाश

Rampur News: गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार: आकाश

Advertisment
Advertisment