/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/d7167910-baf4-4566-86b2-ac6049fe6b34-2025-09-18-21-43-08.jpeg)
प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर केक काटते उद्यमी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित आईआईए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और लड्डू बांटे गए। भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर पूजन किया। सभा को संबोधित करते हुए नगर के प्रमुख निर्यातक संरक्षक एसके गुप्ता ने प्रधानमंत्री के उद्योगों के प्रति समर्पण से संबंधित विचार रखे। उसमें आयकर सीमा में वद्धि, जीएसटी में सरलीकरण एवं दर कम करना, प्राक्रतिक मेंथोल को अलग एचएसएन कोड आदि सुविधाओं के विषय में बताया।
चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने विस्तार से सरकार की उद्योग संबंधित नीतियों के बारे में बताया और कहा कि सरकार का देश के उद्योगों पर पूरा फोकस है। नई उद्योग नीति में विभिन्न प्रकार की सब्सिडी, शीघ्र एनओसी, निर्भीक होकर उद्योग चलाने की सुविद्या प्रदान की जा रही है। अनिलेश अग्रवाल ने पुराने उद्योगों को भी वरीयता पर रखने का प्रस्ताव रखा। ट्रेजरार अजय अग्रवाल ने 2024-25 की बैलेंस सीट प्रस्तुत की। अमित अग्रवाल, इरशाद खान अमित चौधरी, संचित बंसल को पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की गई। मीटिंग में उद्यमिओं ने अपनी समस्याएं भी रखी।
सभा का संचालन सचिब मनोज गर्ग ने किया ,मीटिंग में रमेश अग्रवाल, विपिन कुमार, अरविंद नंदा, मनोज गुप्ता, आदर्श अग्रवाल, एस के अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जितेंद्र जैन, भारत गुप्ता, सुनील भगत,आशीष सिंघल, दिलीप रस्तोगी, जावेद रहीम,अमित गुप्ता, बी बी शर्मा , विनीत रस्तोगी, अनुज गुप्ता,अंकुर रस्तोगी ने भाग लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/0ac0530f-e4a9-47ab-aecb-647fb141145e-2025-09-18-21-44-35.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री रामलीला महोत्सव की धूम, वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला में दिखाई भव्य प्रस्तुति
Rampur News: दीवाली से 22 सड़के होंगी दस करोड़ रुपए से चकाचक
Rampur News: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती पर की कल-कारखाने के औजारों की पूजा अर्चना