Advertisment

Rampur News: उप्र के मंत्री उत्तराखंड में अपनी बेटी को कांग्रेस से ब्लाक प्रमुख बनाना चाह रहे, बेटे-दामाद पर बाजपुर में अपहरण का मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री बलदेव औलख अपनी बेटी को बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में ब्लाक प्रमुख बनाना चाहते हैं। भाजपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी ने हाईकमान से शिकायत की है। राज्यमंत्री के बेटे-दामाद पर अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज हुई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

विकास शर्मा सुखमन कौर औलख राज्यमंत्री बलदेव औलख

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख उत्तराखंड के बाजपुर में अपनी बेटी को कांग्रेस के टिकट पर ब्लाक प्रमुख बनवाना चाहते हैं। बाजपुर से ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी विकास शर्मा ने इसको लेकर पार्टी हाईकमान से शिकायत की है। आरोप है कि मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए धनबल और गुंडागर्दी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी सदस्य) के अपहरण का मामला भी मंत्री के दामाद और बेटे के खिलाफ केला खेड़ा थाना में दर्ज किया गया है। 

उप्र के राज्यमंत्री बलदेव औलख की पुत्री बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी हैं। 14 अगस्त को ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना है। बाजपुर से भाजपा के प्रत्याशी विकास शर्मा का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर होने के बाद भी वह उत्तराखंड में मेरे यानी भाजपा प्रत्याशी के विरोध में धन बल और गुंडागर्दी करा रहे हैं। उनका आरोप है कि नामांकन के दौरान अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश के लेकर पहुंचे उसमें भी बहुत से अपराधिक तत्व भी थे। राज्यमंत्री के भाई और बेटे बाजपुर में ही रहकर चुनाव लड़ा रहे हैं। उत्तराखंड में आकर भाजपा का विरोध कर रहे हैं। 

विकास शर्मा का कहना है कि इसका जीता जागता यह प्रमाण है कि उत्तराखंड के केलाखेड़ा थाने में राज्यमंत्री के पुत्र गुरुकीरत सिंह और दामाद जोरावर सिंह के खिलाफ एक क्षेत्र पंचायत सदस्य केअपहरण का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा प्रत्याशी का आरोप है कि मंत्री कहीं न कहीं चुनाव प्रभावित कराने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत विकास शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की है। उत्तराखंड में ब्लाक प्रमुख का चुनाव के लिए इस समय गुटबंदी हो रही है। विकास शर्मा का दावा है कि मेरी भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत पक्की है, लेकिन भाजपा के उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री चुनाव प्रभावित कराना चाहते हैं और अपनी बेटी को कांग्रेस के टिकट पर जिताना चाहते हैं। इस संबंध में राज्यमंत्री बलदेव औलख का पक्ष जानने की कोशिश की गई। उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो सका। 

उप्र के राज्यमंत्री का उत्तराखंड में कांग्रेस कनेक्शन गले नहीं उतर रहा

बाजपुर के भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के आरोंपों के बाद उप्र के राज्यमंत्री का उत्तराखंड में कांग्रेस कनेक्शन गले नहीं उतर रहा है। राजनीतिक हलकों में इसकी चर्चा हो रही है। स्थानीय भाजपा नेता भी इस संबंध में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। 

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: 3.46 लाख बच्चों को मापअप राउंड में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल गोली

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लूः एक और पोल्ट्री फार्म से लिया सेंपल, बचाओ को 2000 पीपीई किट मंगाई, 15000 मुर्गियों जमीन में दबाया

Rampur News: रामपुर में बर्ड फ्लू, प्रशासन ने चिकन कारोबार पर 21 दिन तक लगाई पाबंदी, विशेष सतर्कता के निर्देश

Rampur News: डीएम का फरमान जारी होते ही दुकानों को बंद कराने को उतरी टीम, चिकन कारोबारी बोले-भुखमरी के कगार पर हम

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment