/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/100990-2025-07-26-19-30-23.jpg)
रामपुर की शाहबाद तहसील के गांव टांडा में टैंकरों से तेल चोरी के वायरल वीडियो से लिए गए स्कीनशाट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद की शाहबाद तहसील के गांव टांडा में टैंकरों से डीजल और पेट्रोल की चोरी का खुलासा कुछ वायरल हो रहे वीडियो से हो रहा है। यह वीडियो कितने पुराने हैं और कहां के हैं इसकी पुष्टि यंग भारत तो नहीं कर रहा है, लेकिन एक भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से वायरल वीडियो संलग्न करके डीजल पेट्रोल चोरी होने की शिकायत से की है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि टैंकरों से यह चोरी टांडा में हो रही है। टैंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी में पुलिस से लेकर प्रशासन के लोग भी शामिल हैं ऐसा आरोप लगाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सागर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि शाहबाद तहसील के गांव टांडा में कई स्थानों पर अवैध तरीके से टैंकरों से डीजल और पेट्रोल निकाला जाता है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह डीजल पेट्रोल सुबह 10 बजे से शाम तक अनेक टैंकरों से निकाला जाता है। इसमें टैंकरों के ड्राइवर शामिल हैं। हल्का दरोगा और डायल 100 का भा संरक्षण है। तहसील के अधिकारी भी मिले हुए हैं। तेल की चोरी का काम खुलेआम दिन में मुख्य मार्ग पर होता है। जिस। किसी ने इसकी शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की जाती है। कुछ समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग इस गलत काम को कर रहे हैं।
आंवला के तेल डिपो से संभल मुरादाबाद जाते हैं टैंकर
आंवला में इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियों के तेल डिपो बने हैं। इन डिपो से संभल, चंदौसी, मुरादाबाद को जाने वाली डीजल पेट्रोल की आपूर्ति को टैंकर चालक यहां प्रभावित करते हैं। जब टैंकरों में डीजल पेट्रोल कम पहुंचता है तो ग्राहकों के साथ घटतौली की जाती है। या फिर मिलावट करके बिक्री की जाती है। लेकिन इस चोरी को कोई नहीं रोक पा रहा है। बताया जाता है कि कहीं न कहीं तेल कंपनियों के अधिकारियों की भी मिलीभगत है।
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन भी चुप
पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन हमेशा टैंकरों से तेल की चोरी का विरोध करती रही है, लेकिन शाहबाद के टांडा में तेल की चोरी का कोई विरोध नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि पेट्रोलियम डीलर भी मिलावट में शामिल हैं और खुलेआम घटतौली करा रहे हैं। ऐसी शिकायतें आम हो गई हैं। तेल नापने के लिए कोई कहे तो पेट्रोल पंप पर वाट माप मानक के नपने भी मौजूद नहीं होते हैं।
सावधान रहिए, आप घटतोली या मिलावट के शिकार हो रहे हैं
अगर आप अपनी गाड़ी में डीजल या पेट्रोल डलवाने जा रहे हैं तो सावधान रहिए। आप कहीं न कहीं घटतौली के शिकार हो रहे हैं। जब खुलेआम इतना तेल चोरी हो रहा है तो यह किसकी जेब से कटेगा। सीधी साधी बात है कि ग्राहक की जेब ही कटेगी। पेट्रोल पंप मालिक तो अपनी जेब से भरेगा नहीं। या वो घटतोली करके या फिर मिलावट करके अपने घाटे को पूरा करते हैं। आप 110 या 210 का तेल डलवाकर यह समझ रहे हैं कि हमें पूरा तेल मिल रहा है। इससे ज्यादा नजर आपको घटतौली पर रखने नपने से नपवाकर देखकर तेल लेने की है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: लायंस क्लब रामपुर रायल के तीज महोत्सव में सीमा अरोड़ा बनीं मिस तीज
Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन