Advertisment

Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन

मसवासी क्षेत्र में गांव लाडपुर निकट सेमरा मंसूरपुर से 800 मीटर मार्ग काफी समय से कच्चा है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना होता है। शनिवार को लोगों ने मार्ग सही कराने को लेकर प्रदर्शन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी के गांव सेमरा लाडपुर में प्रशासन के खिलाफ रास्ते की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ग्राम लाडपुर निकट सेमरा मंसूरपुर से 800 मीटर मार्ग लगभग काफी समय से कच्चा है जिस पर राहगीरों का आवागमन रहता है। स्कूल के बच्चे भी आते जाते हैं। यह सड़क काफी समय से ऐसी ही पड़ी हुई है कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

जिला पंचायत सदस्य रियासत को प्रार्थना पत्र दिया है और तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया गया है और स्वतंत्र प्रभार प्रभारी जेपीएस राठौर को भी प्रार्थना पत्र दिया है और जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी को भी इस मार्ग के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है यह सड़क रहमतगंज सेमरा लालपुर और धर्मपुर को जोड़ती है थोड़ी ही बारिश के बाद इस सड़क पर निकलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है काफी पानी भरा रहता है वह कीचड़ रहती है शनिवार को आसपास के ग्रामीणों ने मार्ग  निर्माण न होने के विरोध में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना रे बाजी की और मार्ग दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संजय कश्यप, रमेश चंद्र ओम प्रकाश अजय सुनील कुमार राजपाल सिंह सुनील कुमार विनोद कुमार आदि ने जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर को पत्र भेजकर मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: कारगिल शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बलिदानियों का किया गुणगान

Rampur News: 29 मुहर्रम को अलम मुबारक का जुलूस बरामद, अजादारों ने छुरियों का मातम कर खुद को लहूलुहान किया

Advertisment

Rampur News: उर्स-ए-जमाली आज से, जो मांगोगे वो मिलेगा इस आस्ताने से... यह फ़ख़्र औलिया का आस्ताना है

Rampur News: अशुद्ध पानी पीने से हो सकता है टाइफाइड, पेचिश, हेपेटाइटिस ए, हैजा व दस्त रोग, सीआरपीएफ में लगा स्वास्थ्य़ शिविर

Advertisment
Advertisment