/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/3234-2025-07-26-18-49-40.jpeg)
मसवासी के गांव सेमरा लाडपुर में प्रशासन के खिलाफ रास्ते की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ग्राम लाडपुर निकट सेमरा मंसूरपुर से 800 मीटर मार्ग लगभग काफी समय से कच्चा है जिस पर राहगीरों का आवागमन रहता है। स्कूल के बच्चे भी आते जाते हैं। यह सड़क काफी समय से ऐसी ही पड़ी हुई है कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जिला पंचायत सदस्य रियासत को प्रार्थना पत्र दिया है और तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया गया है और स्वतंत्र प्रभार प्रभारी जेपीएस राठौर को भी प्रार्थना पत्र दिया है और जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी को भी इस मार्ग के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है यह सड़क रहमतगंज सेमरा लालपुर और धर्मपुर को जोड़ती है थोड़ी ही बारिश के बाद इस सड़क पर निकलने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है काफी पानी भरा रहता है वह कीचड़ रहती है शनिवार को आसपास के ग्रामीणों ने मार्ग निर्माण न होने के विरोध में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना रे बाजी की और मार्ग दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संजय कश्यप, रमेश चंद्र ओम प्रकाश अजय सुनील कुमार राजपाल सिंह सुनील कुमार विनोद कुमार आदि ने जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर को पत्र भेजकर मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कारगिल शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बलिदानियों का किया गुणगान