/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/12234-2025-07-26-19-02-28.jpeg)
लायंस क्लब रामपुर रायल के तीज महोत्सव में तीज क्वीन के साथ पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लायंस क्लब रामपुर रायल का हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होटल ओपल में आयोजित कार्यक्रम में सीमा अरोड़ा को मिस तीज का खिताब मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना और राष्ट्रगान करायी गयी।
कार्यक्रम की कन्वीनर लाइन दीप्ति गोयल, लाइन आशा गोयल ,लाइन मनाली गोयल ,लाइन नेहा गर्ग ने सभी महिलाओं का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया। महिलाओं पुरुषों व बच्चों को तरह-तरह के गेम खिलाए गए। अलका जैन रेनू अग्रवाल द्वारा मिस तीज का चुनाव किया गया। लायंस क्लब रामपुर रॉयल कि मिस् तीज का ख़िताब लाइन सीमा अरोड़ा को मिला वह फर्स्ट रनरअप प्राची जिंदल रही। दोनों विजेताओं और चाँदी की पायजेब रॉयल क्लब पीसीकी तरफ़ से दी गई। दिल्ली से आई एंकर परिता कपूर द्वारा। कपल गेम बच्चों को गेम फैशन शो कपल कैटवॉक कराया गया। अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष ने सभी सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन