Advertisment

Rampur News: कारगिल शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बलिदानियों का किया गुणगान

भारतीय किसान यूनियन भानू के दर्जनों पदाधिकारियों ने ग्राम नवाबगंज पहुंचकर कारगिल में शहीद हुए सरदार बलजीत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कारगिल विजय दिवस हर साल मनाने का संकल्प लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते भाकियू भानु के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू के दर्जनों पदाधिकारियों ने ग्राम नवाबगंज पहुंचकर कारगिल में शहीद हुए सरदार बलजीत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  हनीफ वारसी ने कहा कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाना चाहिए। 

बिलासपुर जिला रामपुर का नाम रोशन करने वाले अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद सरदार बलजीत सिंह ने अपने परिवार माता-पिता का सीना चौड़ा किया है। यह जज्बा किसान व किसान के परिवारों में ही है जो देश और देशवासियों के लिए सब कुछ अर्पण कर देते हैं। देश का किसान अपने खेतों में बंजर जमीनों में अनाज पैदा कर देश को पालने का काम कर रहा है और किसान का बेटा देश की सरहदों पर देश के दुश्मनों से लोहा ले रहा है और देश के दुश्मनों को खाक चटा रहा है। शहीद सरदार बलजीत सिंह अमर रहे अमर रहे शहीद सरदार बलजीत सिंह का परिवार जिंदाबाद जिंदाबाद और जिंदाबाद रहे।

भाखड़ा डैम का नाम कारगिल शहीद बलजीत सिंह के नाम पर रखा जाए

हमेशा से प्रदेश सरकार से हम लोगों ने मांग रखी है ग्राम नवाबगंज को तहसील बिलासपुर को एक हवाई अड्डा शाहिद बलजीत सिंह के नाम से बनाया जाए। ग्राम नवाबगंज को विशेष ग्राम पंचायत का दर्जा प्रदेश सरकार दे, किसानों के लिए कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने हाल ही में बिलासपुर के भाखड़ा डैम का नवीनीकरण कराया है। जिससे क्षेत्र के किसानों को बहुत फायदा होगा। अब भाखड़ा डैम का नाम शहीद सरदार बलजीत के नाम से रखा जाए इस मौके पर शाहिद के परिवार से एवं गांव से सम्मानित परिवारजन मुराद खान सलीम वारसी इमरान खान आरिफ अली फैज़ खान इकराम अली श्याम मोहन पांडे महेंद्र पाल सिंह तरसेम सिंह अब्दुल हसन पाशा मतलब अहमद इरफान वारसी मक्खन सिंह चौहान संतोष कुमार सिकदर आदि शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: 29 मुहर्रम को अलम मुबारक का जुलूस बरामद, अजादारों ने छुरियों का मातम कर खुद को लहूलुहान किया

Advertisment

Rampur News: उर्स-ए-जमाली आज से, जो मांगोगे वो मिलेगा इस आस्ताने से... यह फ़ख़्र औलिया का आस्ताना है

Rampur News: अशुद्ध पानी पीने से हो सकता है टाइफाइड, पेचिश, हेपेटाइटिस ए, हैजा व दस्त रोग, सीआरपीएफ में लगा स्वास्थ्य़ शिविर

Advertisment
Advertisment