/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/1002845517-2025-10-02-08-01-10.jpg)
शहर कोतवाली रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में जेल रोड पर कुछ अराजक तत्वों ने मुरादाबाद के कार सवार लोगों की कार में साइड मार दी। टोक कर कार सही से चलाने की कहने पर इन लोगों ने हमला कर दिया अवैध हथियार से फायरिंग भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने समद पुत्र बाबू खां और शरीफ पुत्र नामालूम सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि दिग्विजय पाठक निवासी जिला मुरादाबाद के मझोला निवासी हैं। वे रामपुर शहर में जेल रोड के पास से कार से गुजर रहे थे। वह भूमि पूझन करके आ रहे थे। तभी उनकी गाड़ी में तीन चार युवकों ने साइड मार दी। गाड़ी सही तरह से चलाने की बात कही तो इसी पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मारपीट शुरू हो गई है। आरोप है समद ने अपने दोस्त अहमद व दो अज्ञात को हथियार मारने का इशारा किया। समद ने दो फायर भी किये। इस घटना से अफरा तफरी मच गई। आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: बीएसएनएल ने मनाई रजत जयंती, रामपुर में विविध कार्यक्रम आयोजित
Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान
Rampur News: रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)