/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/098-2025-08-05-20-09-26.jpeg)
बसपा की बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी व अन्य पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासनादेशानुसार जनपद की मिलक विधानसभा ग्राम परम में बूथ कमेटियों का गठन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी रहे।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है अगर हम बूथ कमेटी और सेक्टर कमेटियों का गठन ईमानदारी से कर लेंगे तो हमारा प्रदर्शन पंचायत चुनाव में भी बहुत अच्छा रहेगा। इसी आधार पर हमारा प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक बहुजन समाज पार्टी का बनेगा। उन्होंने कहा की वर्तमान सरकार में खाद की बहुत किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार इस विषय में बिल्कुल भी नहीं विचार कर रही है बेरोजगार की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है पिछले लंबे समय से सरकार ने कोई भर्ती नहीं निकली है । पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है। किसानों की फसल तो बहुत सस्ते दामों में सरकार के द्वारा ले ली जाती है। लेकिन उन्हें डीजल- बीज और खाद बहुत महंगा दिया जाता है। इस तरह से किसानों का खेती करने से भी मोह भंग हो रहा है। बसपा की सरकार में किसानों का गन्ने का रेट बढ़ाया गया था। हर फसल का वाजिब दाम दिया गया था। बसपा की सरकार में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम किया था । जिसके अंतर्गत हर वर्गों का विकास किया गया था। अब जनता बहुजन समाज पार्टी की सरकार को याद कर रही है। आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का होगा। इस प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा। बहुजन समाज पार्टी से हर समाज के लोग बहुत तेजी से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी नवनीत यदुवंशी, विधानसभा अध्यक्ष हरनंदन सागर, विधानसभा प्रभारी नेमीचंद सागर, विधानसभा सचिव माखनलाल, सेक्टर अध्यक्ष रमेश सागर, हरि राम सैनी, राम अवतार पाल, शिव शंकर, हरिद्वार लाल, रामप्रसाद, भूकन लाल, अमित चौधरी रवि सागर, आदि सम्मानित कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भावाधस (भीम) ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Rampur News: शहर विधायक बोले- रामपुर में पहले से भी अधिक भव्य निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)