Advertisment

Rampur News: भावाधस (भीम) ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होने हनी कठेरिया और एक महिला को निकाले जाने का विरोध किया। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपते भावधस के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होने हनी कठेरिया और एक महिला को निकाले जाने का विरोध किया। 

बाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें नारायण स्कूल में दलितों के उत्पीड़न के निष्पक्ष जांच करने और हटाए गए कर्मचारियों को वापस रखे जाने की मांग की गई, इस संबंध में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का स्पष्ट शासनादेश है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी को निकालने से पहले जिला अधिकारी की अनुमति लेना आवश्यक है, लेकिन दुख का विषय है कि नारायणा स्कूल में मनमर्जी चली रही है, कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर समझा जाता है, उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और बिना ही शासनादेश के उनको रखा जा रहा है और निकाला जा रहा है, जबकि शासनादेश संख्या 394/ छत्तीस 52021 -08(42)/2020 दिनांक 20 जुलाई 2021 के अनुपालन में शासनादेश जारी किया गया था कि जैम पोर्टल के आधार पर ही किसी भी विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, लेकिन दुख का विषय ये है कि नारायणा स्कूल में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है और बिना ही जैम पोर्टल के नियुक्तियां की जा रही है और बिना ही उनकी मर्जी से उनको निकाला जा रहा है, जिस कारण जो है दलितों में रोष है, हमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन के अंदर इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी और निकाले गए कर्मचारियों को रखवाया जाएगा और उत्पीड़न बंद किया जाएगा, इस संबंध में राष्ट्रीय प्रचार मंत्री कैलाश एकलव्य, शंकर बबलू, डा. शर्मिष्ठा, रमा सिंह, हनी कठेरिया, दिनेश, शरद राज, विनेय, रवि, आदि लोग मोजूद रहे।

रामपुर
प्रदर्शन करते भावधस के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शहर विधायक बोले- रामपुर में पहले से भी अधिक भव्य निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

Rampur News: हेपटाइटिस बी और सी के 64 मरीज़ों को जल्द मिलेगा लाभ

Advertisment

Rampur News: हेपटाइटिस बी और सी के 64 मरीज़ों को जल्द मिलेगा लाभ

Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने लिए 11 पदार्थों के नमूने

Rampur News: रजा पीजी कालेज के स्वयंसेवकों ने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान

Rampur News: माननीय जरा इधर भी ध्यान दें- रामपुर में मेरठ-लखनऊ या देहरादून-लखनऊ वंदे भारत समेत 15 अन्य ट्रेनों का मिले स्टापेज

Advertisment
Advertisment