/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/324-2025-08-05-19-58-17.jpeg)
संचार निगम अधिकारी प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नेटवर्क सुधार के लिए BSNL बड़ा कदम उठाने जा रहा है। स्वदेशी तकनीकी पर आधारित 900 नए 4जी BTS लगाए जाएंगे। नेटवर्क गुणवत्ता और उपलब्धता को सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश पश्चिम शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी गति की समस्या को दूर करने के लिए BSNL द्वारा Amended BharatNet Network के अंतर्गत ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। यह जानकारी सीजीएम अरुण कुमार सिंह ने वर्चुअल प्रेसवार्ता में दी।
एक रुपये में फ्रीडम प्लान का सिम कारगर
CGM अरुण कुमार सिंह ने "₹1 Freedom Plan" की विस्तृत जानकारी साझा की और BSNL की स्वदेशी 4G सेवा को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर प्रकाश डाला।
₹1 Freedom Plan – 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक सीमित अवधि के लिए:
इस योजना के तहत मात्र ₹1 में ग्राहक पूरे एक माह (30 दिन) तक निम्नलिखित लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर) प्रति दिन 2GB 4G डेटा
प्रति दिन 100 SMS मिलेंगे। BSNL 4G सिम निःशुल्क उपलब्ध है। CGM ने बताया कि BSNL देश की पहली सरकारी कंपनी है जो पूरी तरह से स्वदेशी 4G सिस्टम (TCS-C-DoT और Tejas द्वारा विकसित) पर कार्य कर रही है, और यह योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रामपुर ज़िले में प्रगति की स्थिति
रामपुर ज़िले में BSNL की 4G सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां कुल 92 स्थानों में से 69 स्थानों पर 4G BTS लगाए जा चुके हैं और सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। शेष स्थानों पर 4G अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है, साथ ही कुछ नए स्थानों पर BTS लगाने का प्रस्ताव भी तैयार है। इस अवसर पर त्रिनेत्र सिंह पांगती ऑपरेशन एरिया हेड, सत्य देव AGM, विनय श्रीवास्तव मैनेजर, विकास कुमार SDE (CCN), राजेन्द्र कुमार SDE (मोबाइल), आलोक कुमार राठौर JTO (मार्केटिंग) मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: भावाधस (भीम) ने बीएसए कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Rampur News: शहर विधायक बोले- रामपुर में पहले से भी अधिक भव्य निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
Rampur News: हेपटाइटिस बी और सी के 64 मरीज़ों को जल्द मिलेगा लाभ