/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/1002864256-2025-10-07-00-09-13.jpg)
महा लक्ष्मी मंदिर में पूजा-पाठ करतीं महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शरद पूर्णिमा का पर्व उपवास रखकर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा की।
शरद पूर्णिमा को अमृत वर्षा की शरद रात्रि में महिला श्रद्धालु आरती पूजा करते हुए विश्व कल्याण हेतु सोलह कलावतारी वांकेविहारी की अमृतमयी प्रसाद खीर बनाकर भोग लगाया। देश समाज और धार्मिक सभी देशवासियों को यह रास रशीली रात्रि पर विशेष रूप से विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की गई। महिलाओं ने भजनों कीर्तन आरती श्री राधा कृष्ण की कृपा प्राप्त करने को महा लक्ष्मी मंदिर चाह सोतियान में सांयकाल में अमृत सोम चंद्र दर्शन करने के साथ पूजा पाठ किया और आरती करते हुए प्रार्थना में शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: हाइवे पर आज से रूट डाइवर्जन लागू, शहर में नहीं आ सकेंगे हेवी वाहन
Rampur News: विधायक आकाश बोले- प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश देती है वाल्मीकि रामायण
Crime News: महिला ने टोल प्रबंधक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का लगाया आरोप, जांच एसीपी बारा को सौंपी गई