Advertisment

Rampur Special Story: सीएम योगी के विलेज मॉल मॉडल से गांव में मिलेंगी शहर की सुविधाएं

रामपुर में बना यूपी का पहला 'विलेज मॉल' अब बन चुका है आदर्श,। दूसरा मॉल भी हो रहा है तैयार। इसी तर्ज गांवों में खुलेंगे मैकडॉनल्ड्स समेत देश के बड़े ब्रांड्स के आउटलेट

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

धमौरा में बना प्रगति माल। पहले गांव की इस जमीन के यह थे हालात। प्रगति माल से बदली तस्वीर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'विलेज मॉल' मॉडल अब देश भर में मिसाल बनता जा रहा है। रामपुर की ग्राम पंचायत धमौरा के विकास खंड मिलक में बने राज्य के पहले ग्रामीण प्रगति मॉल से यह साबित हो गया है कि जब शासन में ईमानदारी और दूरदर्शिता हो तो गांव की गलियों से भी विकास की ऊंची इमारतें खड़ी हो सकती हैं। रामपुर के ही तहसील बिलासपुर की मनकरा ग्राम पंचायत में भी अब शॉपिंग मॉल आधे से ज्यादा बनकर तैयार है।
यहां मैकडॉनल्ड्स जैसे कई दिग्गज ब्रांड के आउटलेट भी खोले जाने की तैयारी है। जिसका लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उठा सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि इन प्रोजेक्ट्स की दुकानों के आवंटन में आरक्षण व्यवस्था का भी पूरी तरह पालन किया जा रहा है। इन विलेज मॉल से बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह विलेज मॉल मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है। 

जनता की जमीन, जनता का मॉल

2017 के पहले सरकारी जमीनें जहां अतिक्रमण की चपेट में थीं, वहीं अब इन जमीनों पर आधुनिक विलेज मॉल बनाकर ग्रामीणों को रोजगार, बाजार और सम्मान मिल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रामपुर के विकास खंड मिलक में प्रदेश का पहला ग्रामीण मॉल तैयार हुआ, जिसे गत वर्ष जनता के पैसों से बनाया गया।

प्रगति मॉल : आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत की दिशा में नवाचार

Advertisment

1.60 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए इस मॉल में 43 दुकानें बनाई गई हैं, जिनका आवंटन स्थानीय ग्रामीणों को किया गया है। इससे न केवल सैकड़ों परिवारों को आजीविका प्राप्त हो रही है, बल्कि पंचायत को भी किराये के रूप में हर माह लगभग 30,000 की आय हो रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि इस मॉल के निर्माण में सरकारी निधि का एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ। पूरी धनराशि दुकानों के आरक्षित आवंटन के माध्यम से एकत्र की गई है।

महिलाओं और युवाओं को मिलेगा बाजार, गांवों को नई पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह विलेज मॉल मॉडल अब पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है। इसके माध्यम से महिलाओं, युवाओं, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उत्पादों को स्थानीय स्तर पर एक बड़ा मंच मिलेगा। अब गांवों में भी मॉल जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।

Advertisment

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता यूपी

प्रगति मॉल आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह न केवल सरकारी अतिक्रमण हटाने का उदाहरण है, बल्कि जनता की सहभागिता से विकास की मजबूत बुनियाद भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और पारदर्शी शासन प्रणाली के कारण ही आज यूपी की ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही हैं। रामपुर जनपद की ग्राम पंचायत धमौरा, विकास खंड मिलक में बने प्रगति मॉल के बाद अब तहसील बिलासपुर की मनकरा ग्राम पंचायत में भी शॉपिंग मॉल आधे से अधिक बनकर तैयार हो गया है। तीन करोड़ रुपए की लागत से इसे बनाया गया है। स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के लिए इसमें 28 दुकानें भी बन चुकी हैं।


 सामाजिक न्याय का भी पूरा ध्यान ...

Advertisment

मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल ने बताया कि रामपुर मॉडल पूरे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा बन रहा है। इस प्रयोग की सफलता के बाद गांवों में भी शहर के मॉल जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। सबसे खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में सामाजिक न्याय का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यहां दुकानों के आवंटन में आरक्षण व्यवस्था का पूरी तरह पालन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: व्यापार मंडल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका, नारेबाजी

Rampur News: टांडा में सील क्लीनिक का ताला तोड़कर संचालन, दौड़े अधिकारी

Rampur News: टांडा से कब खत्म होगी यह अतिक्रमण रूपी आफत, एक और दुकानदार ग्राइंडर की चपेट में आकर घायल

Rampur News: टांडा के अतिक्रमण मामले में कमिश्नर से मिला आश्वासन, पहले दुकानदारों के साथ बैठक करेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारी, तब चलेगा बुलडोजर

Advertisment
Advertisment