/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/raza-library-2025-06-25-00-37-44.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाीबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बुधवार को मौसम गर्म रहेगा। आद्रता अधिक होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। सुबह बूंदाबांदी और रात में बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।
रामपुर में बुधवार, 25 जून को मौसम कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है। तापमान: अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश: दिनभर में 60% संभावना बारिश की है, जिसमें सुबह के समय बौछारें पड़ सकती हैं और दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। हवाएं पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा से 15-25 किमी/घंटा की गति से चलेंगी। आर्द्रता: आर्द्रता का स्तर 73% होने की संभावना है। जिससे उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। रात का मौसम: रात में 40% संभावना बारिश की है, जिसमें बादल छाए रहेंगे और मध्यरात्रि के बाद कभी-कभी बारिश हो सकती है। हवाएं पूर्व दिशा से 10-15 किमी/घंटा की गति से चलेंगी। इसके अलावा, मौसम विभाग ने रामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसलिए, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात
रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा