Advertisment

Rampur weather update: उमस भरी गर्मी सताएगी, सुबह को होगी बूंदाबांदी, शाम को पड़ेगी बौछारें

रामपुर में बुधवार का मौसम उमस भरी गर्मी वाला रहेगा। सुबह के समय बूंदाबांदी हो सकती है तो रात में बौछारें पड़ेंगी। तापमान तो अधिक नहीं रहेगा, लेकिन आद्रता बढ़ने से गर्मी से लोग परेशान रहेगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाीबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बुधवार को मौसम गर्म रहेगा। आद्रता अधिक होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। सुबह बूंदाबांदी और रात में बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।

रामपुर में बुधवार, 25 जून को मौसम कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है। तापमान: अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश: दिनभर में 60% संभावना बारिश की है, जिसमें सुबह के समय बौछारें पड़ सकती हैं और दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। हवाएं पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा से 15-25 किमी/घंटा की गति से चलेंगी। आर्द्रता: आर्द्रता का स्तर 73% होने की संभावना है। जिससे उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। रात का मौसम: रात में 40% संभावना बारिश की है, जिसमें बादल छाए रहेंगे और मध्यरात्रि के बाद कभी-कभी बारिश हो सकती है। हवाएं पूर्व दिशा से 10-15 किमी/घंटा की गति से चलेंगी। इसके अलावा, मौसम विभाग ने रामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसलिए, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
Advertisment

रामपुर न्यूजः पटवाई में अतिक्रमण होने पर मस्जिद, मजार और 7 दुकानें ध्वस्त, भारी पुलिस बल रहा तैनात

रामपुर न्यूजः केमरी में 30 साल बाद थाने के सामने की जगह से सहकारिता विभाग ने हटवाया अवैध कब्ज़ा

Advertisment
Advertisment