Advertisment

Rapur News: भाजपा स्वार ग्रामीण मंडल के ग्राम खुशहालपुर में किया वृक्षारोपण

जनपद रामपुर में स्वार भाजपा मंडल के खुशहालपुर में पौधारोपण किया गया। भाजपा नेता निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिओम मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पौधारोपण करते पूर्व अध्यक्ष हरिओम मौर्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी (रामपुर) वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के स्वार ग्रामीण मंडल के ग्राम खुशहालपुर में नगर पंचायत मसवासी के निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिओम मोर्य के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल मैं वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर उन्होंने जूनियर हाईस्कूल में आम, नीम, अमरुद, पाखड, जामुन, सहजन आदि के फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिसके कारण ही हम अपना जीवन जी पाते हैं तथा पृथ्वी का संतुलन बना रहता है हमें अपने घरेलू कार्यक्रमो, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ तथा अन्य अवसर पर भी वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे कि साथ-साथ पृथ्वी भी हरी भरी बनी रहे । आम जनमानस को प्रकृति के संरक्षण में संवर्धन के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।  जूनियर हाईस्कूल में स्टाफ न होने की जानकारी होने पर निवर्तमान अध्यक्ष हरिओम मोर्य द्वारा बीएसए से तत्काल फोन पर बात करके स्कूल में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती की करने को भी कहा गया जिस पर बीएसए ने शीघ्र तैनाती का आश्वासन दिया।  इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापिका जीनत अफशा, भाजपा के सेमरा लाडपुर सेक्टर संयोजक एवं पूर्व प्रधान खुशहालपुर रामनाथ सिंह प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति , आकाश प्रजापति, अंश, हरमन, शोभित, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मसवासी के भूबरा में ट्रांसफार्मर फुंकने पर गुस्साए ग्रामीण, प्रदर्शन

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment
Advertisment