/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/whatsapp-im-2025-06-26-22-35-38.jpeg)
पौधारोपण करते पूर्व अध्यक्ष हरिओम मौर्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी (रामपुर) वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के स्वार ग्रामीण मंडल के ग्राम खुशहालपुर में नगर पंचायत मसवासी के निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हरिओम मोर्य के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल मैं वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर उन्होंने जूनियर हाईस्कूल में आम, नीम, अमरुद, पाखड, जामुन, सहजन आदि के फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिसके कारण ही हम अपना जीवन जी पाते हैं तथा पृथ्वी का संतुलन बना रहता है हमें अपने घरेलू कार्यक्रमो, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ तथा अन्य अवसर पर भी वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे कि साथ-साथ पृथ्वी भी हरी भरी बनी रहे । आम जनमानस को प्रकृति के संरक्षण में संवर्धन के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। जूनियर हाईस्कूल में स्टाफ न होने की जानकारी होने पर निवर्तमान अध्यक्ष हरिओम मोर्य द्वारा बीएसए से तत्काल फोन पर बात करके स्कूल में अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती की करने को भी कहा गया जिस पर बीएसए ने शीघ्र तैनाती का आश्वासन दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापिका जीनत अफशा, भाजपा के सेमरा लाडपुर सेक्टर संयोजक एवं पूर्व प्रधान खुशहालपुर रामनाथ सिंह प्रजापति, अशोक कुमार प्रजापति , आकाश प्रजापति, अंश, हरमन, शोभित, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मसवासी के भूबरा में ट्रांसफार्मर फुंकने पर गुस्साए ग्रामीण, प्रदर्शन