Advertisment

Shahjahanpur News : नवदिया नवाजपुर पीएचसी पर ताला, ग्रामीण इलाज को मोहताज

चांदपुर। नवदिया नवाजपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की तैनाती नहीं है। इस बीच फार्मासिस्ट के अवकाश पर चले जाने से वहां कई दिन से ताला लटक रहा है। ग्रामीण इलाज के लिए भटक रहे हैं।

author-image
Harsh Yadav
खुटार की नवदिया नवाजपुर पीएचसी पर पड़ा ताला।

खुटार की नवदिया नवाजपुर पीएचसी पर पड़ा ताला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के  नवदिया नवाजपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। डॉक्टर की पहले से ही तैनाती नहीं थी और अब फार्मासिस्ट के अवकाश पर चले जाने से अस्पताल पर पिछले कई दिनों से ताला लटका हुआ है। इससे क्षेत्र के करीब 15 गांवों की 20,000 से अधिक आबादी इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।बुधवार को गांव के रहने वाले राहत अपने बीमार बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन दरवाजे पर ताला देखकर मायूस हो गए। उन्होंने बताया, "बेटे को बुखार था, इसलिए सुबह-सुबह घर से निकले थे, लेकिन अस्पताल बंद मिला। मेरी एक दिन की मजदूरी भी चली गई और इलाज भी नहीं मिला।"

इसी तरह रामनिवास नामक ग्रामीण ने कहा, "सुबह से पेट में तेज दर्द हो रहा था। दवा लेने आए तो अस्पताल बंद मिला। मजबूरी में दस किलोमीटर दूर दूसरे अस्पताल जाना पड़ा।"ग्रामीणों का कहना है कि यहां नियुक्त डॉक्टर पहले भी कई अस्पतालों का प्रभार संभालते थे, इसलिए वह कभी-कभार ही आते थे। अब वे भी लंबे अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे में मरीजों की देखभाल और दवाओं का वितरण केवल एक फार्मासिस्ट के भरोसे था, लेकिन उनके भी छुट्टी पर चले जाने से पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ठप हो गई है।स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द डॉक्टर और फार्मासिस्ट की तैनाती कर स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया जाए, ताकि हजारों लोगों को  बुनियादी  इलाज के लिए दर-दर न भटकना पड़

Advertisment
Advertisment