जीएफ कॉलेज, शाहजहांपुर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जीएफ कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष (बीए, बीएससी आदि) में प्रवेश प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, सोमवार तक बीए की करीब 2000 सीटों के सापेक्ष 270 विद्यार्थियों ने औपचारिक रूप से प्रवेश ले लिया है। यह प्रवेश प्रक्रिया अभी भी जारी है और छात्रों की रुचि को देखते हुए आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ने की संभावना है।
बीएससी बायो तथा बीएससी गणित वर्गों में भी प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। दोनों ही संकायों में छात्र-छात्राएं लगातार आवेदन कर रहे हैं और दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है। कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क और काउंसलिंग सेंटर की व्यवस्था की है, जिससे उन्हें प्रवेश प्रक्रिया, दस्तावेज़ सत्यापन, शुल्क भुगतान और अन्य तकनीकी समस्याओं से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।प्रवेश को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह है। कई विद्यार्थी प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं। इसी क्रम में छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है। इससे उन छात्रों को राहत मिलेगी जो अभी तक किसी कारणवश पंजीकरण नहीं करा पाए थे।
कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण कराएं और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें। साथ ही, जिन छात्रों ने सीट आरक्षित करवा ली है, वे दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान जैसे आवश्यक कार्य जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि उनका नाम अंतिम प्रवेश सूची में सम्मिलित हो सके।प्रशासन का मानना है कि जैसे-जैसे अंतिम तिथि नज़दीक आएगी, प्रवेश की गति और तेज़ होगी और अधिकांश सीटें भर जाएंगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना