Advertisment

शाहजहांपुर में नाहिल झील फिर पायेगी अपना पुराना रूप, डीएम ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास और गौ अभ्यारण की बनेगी नई पहचान

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भैंसी नदी के पुनर्जीवन के बाद अब नाहिल झील को पुरातन स्वरूप लौटाने का वीडा उठाया है। झील निरीक्षण के बाद वहां गौ अभ्यारण केंद्र बनाने के भी निर्देश दिए। कहा अवैध कब्जे हटवाकर क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित कराया जाएगा।

author-image
Narendra Yadav
नाहिल झील का निरीक्षण करते डीएम

नाहिल झील का निरीक्षण करते डीएम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील पुवायां के ग्राम नाहिल में ऐतिहासिक नाहिल झील का निरीक्षण किया। उन्होंने झील के प्राकृतिक स्वरूप को वापस लाने और पर्यटक आकर्षण बढ़ाने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। भैंसी नदी के पुनर्जीवन के बाद डीएम की नई पहल से क्षेत्रीय लोगों में उत्साह है। इससे पर्यटन विकास को भी नई ऊंचाइयों मिल सकेगी। 

ग्रामीणों ने बताया झील का ऐतिहासिक महत्व

शाहजहांपुर में नाहिल झील को देखते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर में नाहिल झील को देखते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (सूचना विभाग)

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यह झील पहले अपने नीले कमल और विदेशी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध थी, परंतु समय के साथ इसका स्वरूप बाधित हो गया। डीएम ने आश्वासन दिया कि झील की पहचान और प्राकृतिक सुंदरता वापस लौटेगी।

गौ अभ्यारण की होगी स्थापना

शाहजहांपुर में नाहिल झील निरीक्षण के बाद ग्रामीण से बातचीत करते  डीएम  धर्मेंद्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर में नाहिल झील निरीक्षण के बाद ग्रामीण से बातचीत करते डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (सूचना विभाग)
Advertisment

निरीक्षण के दौरान डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि झील के ऊंचे हिस्से में गौ अभ्यारण केंद्र बनाया जाएगा, जहां पाँच से सात हजार गायों की देखभाल की जाएगी। इससे आवारा पशुओं की समस्या कम होगी और एक संतुलित पर्यावरणीय तंत्र विकसित होगा।

अवैध कब्जों को हटाने की चेतावनी

शाहजहांपुर में नाहिल झील निरीक्षण के दौरान डीएम को झील के बारे में जानकारी देते लोग
शाहजहांपुर में नाहिल झील निरीक्षण के दौरान डीएम को झील के बारे में जानकारी देते लोग Photograph: (सूचना विभाग)

उन्होंने स्पष्ट कहा कि झील क्षेत्र में किए गए अवैध कब्जे हटाए जाएँ। कब्जाधारियों को स्वयं हटने का अवसर दिया जाएगा, अन्यथा प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

Advertisment

आने वाले छह महीने में पर्यटन स्थल के रूप में विकास

जिलाधिकारी ने कहा कि छह माह में झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहुँच मार्ग, फेंसिंग, वृक्षारोपण और झील की गहराई बढ़ाने जैसे कार्य किए जाएंगे। झील से सटे बाबा रघुनाथपुरी मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

सहभागिता योजना से गौ-पालकों को राहत

डीएम ने ग्रामीणों को सहभागिता योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूध न देने वाली गायों को सड़कों पर छोड़ने के बजाय सरकार द्वारा ₹50 प्रतिदिन अर्थात ₹1500 प्रति माह की सहायता उपलब्ध है।

अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल समेत तहसीलदार, बीडीओ, ग्राम प्रधान तथा भैंसी नदी अभियान से जुडे लोकभारती के स्वयंसेवक मौजूद रहे। 

Advertisment

इनपुट : नाहिल झील के बारे में 

कुल रकबा (क्षेत्रफल)लगभग 180 से 230 एकड़ (70–93 हेक्टेयर)

फैलाव लंबाईलगभग 2.5 से 3.2 किलोमीटर

चौड़ाई (औसत)400 से 900 मीटर (स्थान अनुसार बदलाव है)

खासियत :

झील का पूरा फैलाव स्थायी पानी + बरसाती भराव + किनारे के ढाल क्षेत्र में आता है, जिसकी माप सीजन के अनुसार बदल जाती है।

डीएम के निर्देश पर जो कार्ययोजना बनाई जा रही है, उसमें सीमा निर्धारण (Demarcation) और ड्रोन सर्वे शामिल है — उसके बाद सटीक एरिया आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा।

यह भी पढें

DM Shahjahanpur : भैंसी के बने भगीरथ, किसानों के तारणहार, कार्यों में दिखाई दृढता, जनहित को खोले द्वार

Shahjahanpur News: भैंसी नदी में जलधार से किसानों को सिंचाई में राहत की उम्मीद

vande bharat - फूलों से सजी वंदे भारत ने छुआ शाहजहांपुर का मन: बच्चों संग यात्रियों ने किया यादगार सफर, हर स्टेशन पर गूंजे जयघोष

शाहजहांपुर में श्रद्धा और संवेदना का संगम: कृष्णनगर मंदिर में शालिग्राम–तुलसी विवाह में जुड़े सात परिवार, मिला जीवनसाथी और सम्मान

धर्म कर्मः रामकथा अमृत वर्षा को हरिद्वार से पहुंचे पंडित विजय कौशल महाराज पहुंचे, स्टेशन पर अगवानी के साथ स्वागत

Advertisment
Advertisment