/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/gas-leak-from-cng-cylinder-2025-11-24-19-28-29.jpeg)
शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। तिलहर थाना क्षेत्र में नगरिया मोड़ के पास बरेली के लिए सिलेंडर लेकर जा रही डीसीएम से अचानक सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। थोड़ी ही देर में गैस इतनी तेजी से बाहर निकलने लगी कि फव्वारे जैसी आवाज आने लगी। आसपास चल रहे वाहन चालक खतरे को भांपते हुए तुरंत रुक गए और ड्राइवर को जानकारी दी। इसके बाद हाइवे पर दोनों ओर यातायात को रोकना पड़ा।
नगरिया मोड़ के पास शुरू हुआ गैस रिसाव
सूचना मिलते ही डीसीएम चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। गैस लीक इतनी मात्रा में हो रही थी कि फव्वारा साफ दिख रहा था। इस दौरान किसी तरह की चिंगारी या माचिस जलने से बड़ा धमाका हो सकता था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गैस रिसाव की आवाज और धुंध की तरह निकलते बुलबुले साफ दिख रहे हैं।
पुलिस ने रोका यातायात, माचिस न जलाने की चेतावनी
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के तहत हाइवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही बंद कराई। साथ ही लोगों को आग जलाने या धूम्रपान करने से कड़े शब्दों में रोका गया। प्लांट के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने सिलेंडर में हो रहे गैस रिसाव को बंद कर दिया।
पूरे 30 मिनट बाद सामान्य हुआ यातायात
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद रिसाव को नियंत्रित किया गया। इसके बाद डीसीएम को बरेली के लिए रवाना किया गया और हाइवे पर यातायात फिर से सुचारु कर दिया गया।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि “सिलेंडर में गैस रिसाव हुआ था, जिसे ठीक कराया गया। अब यातायात पूरी तरह सामान्य है।
यह भी पड़ें
शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री
शाहजहांपुर के सौफरी गांव मे तेंदुआ पटाखों से डरकर कुएं में गिरा, 5 घंटे बाद रेस्क्यू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)