/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/1000433878-2025-10-22-00-02-38.jpg)
हत्या के बाद ,घटनास्थल पर जुटी भारी पुलिस फोर्स।
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : जनपद में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। ऐसा ही एक आपराधिक मामला थाना कांट क्षेत्र का सामने आया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सफत्यारा में रात एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ओम कुमार के रूप में हुई है। आरोप है कि गैर समुदाय के लोगों ने पहले उसका गला रेत दिया और फिर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चार वर्ष पूर्व की घटना को लेकर चल रही थी रंजिश
बताया जा रहा है कि लगभग चार वर्ष पूर्व ओम कुमार, गैर समुदाय के एक व्यक्ति की बेटी को भगाकर ले गया था। हालांकि बाद में वह युवती घर लौट आई और उसकी शादी भी कर दी गई, जिससे अब उसके तीन बच्चे हैं। इसके बावजूद गैर समुदाय के लोग इस घटना से रंजिश मानते रहे। चार साल बाद उसी पुरानी दुश्मनी के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने लिए बयान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काँट थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। हत्या में शामिल सभी आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
यह भी पढें
सैफई में शाहजहांपुर की सियासत पर मंथन, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की शहर में बढी सक्रियता
Top Headlines LIVE : प्रयागराज में रोडवेज के संविदा चालक की पत्थर मार-मार कर हत्या, भारी हंगामा