Advertisment

सैफई में शाहजहांपुर की सियासत पर मंथन, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की शहर में बढी सक्रियता

दीपावली के अवसर पर एमएलसी जयेश प्र‌साद की सैफई यात्रा की शाहजहांपुर के जयेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भी नेताओं रहे मौजूद उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी ।

author-image
maharaj singh
दीपावली पर MLC जयेश प्रसाद ने पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात,की शुभकामनाएं दी

दीपावली पर MLC जयेश प्रसाद ने पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात,की शुभकामनाएं दी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। दीपावली के अवसर पर पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की सैफई यात्रा ने शाहजहांपुर की राजनीति में नई गरमाहट पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि जयेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ नेताओं प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव से भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

दीपावली पर MLC जयेश प्रसाद ने सैफई पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं

इन मुलाकातों की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया। विगत दिनों जयेश प्रसाद सपा के कद्दावर नेता आज़म खाँ से भी मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शाहजहांपुर में राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि जयेश प्रसाद की यह सक्रियता सपा के भीतर नए समीकरणों की ओर संकेत कर रही है।

दीपावली पर समाजवादी पार्टी के नेताओं बैठक में चुनाव के लेकर हुई बातचीत
दीपावली पर समाजवादी पार्टी के नेताओं बैठक में चुनाव के लेकर हुई बातचीत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

दीपावली पर बिछी सियासी बिसात 

दीपावली पर सैफई में सियासी बिसात पर चर्चा हुई। इस दौरान 135 शाहजहांपुर  विधानसभा सीट से उनकी संभावित दावेदारी को लेकर चर्चाएं चरम पर रहीं। यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए अब तक कठिन साबित हुई है। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां लगातार तीन बार यहां से चुनाव हार चुके हैं। हालांकि मुकाबला हर बार कड़ा हुआ लेकिन बीते चुनाव में पार्टी ने अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच जयेश प्रसाद को एक मजबूत और स्वीकार्य विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की लगातार नौ बार जीत की भी बात हुई

 राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जयेश प्रसाद का अनुभव और हर वर्ग में उनकी पकड़ सपा के लिए नया संतुलन बना सकती है। हालांकि भाजपा के दिग्गज नेता और वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना को हराना किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं होगा। वह लगातार नौ बार से इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं और दसवीं बार भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

नगर निगम बनने के बाद शहर में हुए विकास कार्यों को लेकर सुरेश खन्ना जनता के बीच लोकप्रिय हैं लेकिन सपा कार्यकर्ताओं का मानना है कि अगर जयेश प्रसाद को टिकट मिलता है तो इस बार मुकाबला कांटे का हो सकता है।
यह भी पढ़ें 

Advertisment

Shahjahanpur में बुखार से भाई- बहन की मौत, परिवार के अन्य सात लोग बीमार

शाहजहांपुर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दी सलामी

शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

Advertisment

शाहजहांपुर जिला जेल में दीपावली की रौनक, स्वर्ग सा दिखा माहौल

Advertisment
Advertisment