/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/massive-fire-2025-11-22-11-10-59.jpeg)
रात में धधकती आग, गांव में मचा हड़कंप Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। विकास खंड भावलखेड़ा के ग्राम तुर्की खेड़ा में शुक्रवार रात लगभग 12:30 बजे अचानक भीषण आग लगने से शहाबुद्दीन पुत्र लतीफ खान का घर पूरी तरह से जल गया। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से भड़की कि घर में मौजूद राशन, चारपाई, बिस्तर, कपड़े, बर्तन सहित अन्य गृहस्थी का सामान पल भर में जलकर राख हो गया। जिससे आग की लपटों ने जल्दी से घर को अपनी चपेट में ले लिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/massive-fire-2025-11-22-11-12-40.jpeg)
गौशाला से मिली 6 गाय भी आ गई चपेट में
घर में गौशाला की 6 गायें भी बंधी हुई थीं। आग के फैलने के कारण गायों के जलने का खतरा बढ़ गया था, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और साहस के चलते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बिना देरी के अंदर घुसकर रस्सियां खोलीं और आग की लपटों के बीच गायों को बाहर किया।
ग्रामीणों ने की कोशिश, फायर विभाग ने पाया नियंत्रण
आग इतनी तेज लगी हुई थी लोग भागते दौड़ते मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने पास के नाले और नलों से पानी लाकर अपनी ओर से आग बुझाने की भरसक कोशिश की। लेकिन आग की लपटें लगातार तेज होती जा रही थीं। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
परिवार को भारी नुकसान
इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन गृहस्थी के लगभग सभी सामान जल जाने से परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं ताकि परिवार के जीवनयापन में सहारा मिल सके।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति
शाहजहांपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, कहा— अनुशासन और ईमानदारी ही पुलिस की पहचान
शाहजहांपुर में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, 17,500 MT स्टॉक तैयार, बोले उप आयुक्त सहकारिता
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)