/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/accused-sent-to-jail-2025-11-21-17-41-32.jpeg)
शाहजहांपुर में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को भेजा जेल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार रात आरोपी ने फेसबुक पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुलिस की साइबर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्ट हटवाया और एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
फेसबुक पर धर्म विशेष को निशाना बनाया
गुरुवार देर रात केके दीक्षित नामक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट से ऐसी पोस्ट साझा की, जिसमें एक समुदाय को टारगेट कर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने पोस्ट को तुरंत ट्रेस कर आरोपी की लोकेशन खंगालते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
आईडी हैक होने का बहाना, पुलिस ने नहीं माना
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर दिया। पोस्ट को तुरंत हटवा दिया गया। यह पहला मामला नहीं है। आरोपी केके दीक्षित 12 सितंबर को भी पैगंबर
पहले भी दे चुका भड़काऊ पोस्ट
मोहम्मद और एक धार्मिक ग्रंथ के खिलाफ टिप्पणी कर चुका है। उस समय भी पुलिस ने आधे घंटे में उसे पकड़ लिया था। पोस्ट वायरल होते ही तमाम लोग थाने पहुंच गए थे और विरोध प्रदर्शन हुआ था। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था तथा 200 से ज्यादा अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
एसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, कहा— अनुशासन और ईमानदारी ही पुलिस की पहचान
शाहजहांपुर में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, 17,500 MT स्टॉक तैयार, बोले उप आयुक्त सहकारिता
शाहजहांपुर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत: स्वजन भड़के, मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप
शाहजहांपुर विकास भवन में घूसखोरी, विजिलेंस ने निरीक्षक को 20 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)