Advertisment

शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति

शाहजहांपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान दो BLO की गंभीर लापरवाही सामने आई। मतदाता प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन और वितरण बेहद कम पाया गया। ADM की समीक्षा के बाद दोनों शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति विभाग को भेजी गई।

author-image
maharaj singh
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही; ADM ने दी कड़ी चेतावनी

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही; ADM ने दी कड़ी चेतावनी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। 21 नवंबर। अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी / अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र के अनुसार पुनरीक्षण कार्यों की लगातार समीक्षा के दौरान दो बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा अत्यंत धीमी प्रगति और कर्तव्य की उपेक्षा पाई गई।

मतदेय स्थल संख्या–388 : केवल 37 प्रपत्र डिजिटाइज

135-शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदेय स्थल 388, प्रा.वि. इस्लामिया, कक्ष-2, शहबाजनगर पर तैनात BLO अमेन्द्र मोहन, शिक्षामित्र की जांच नायब तहसीलदार सदर सुश्री निधि सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल अनूप वर्मा द्वारा की गई।
जांच में पता चला कि यहां कुल 1290 मतदाताओं के विपरीत 21 नवंबर 2025 तक केवल 37 गणना प्रपत्रों का ही डिजिटाइजेशन किया गया है।

मतदेय स्थल संख्या–389 : सिर्फ 15 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन

इसी प्रकार मतदेय स्थल389, प्रा.वि. इस्लामिया, कक्ष-3, शहबाजनगर पर BLO अनुपम वर्मा, शिक्षामित्र की समीक्षा में भी लापरवाही उजागर हुई।
1070 मतदाताओं के सापेक्षसिर्फ 15 प्रपत्र ही डिजिटाइज पाए गए।

गणना प्रपत्रों का वितरण भी अधूरा

जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि दोनों BLO द्वारा मतदेय स्थल के शत प्रतिशत मतदाताओंको गणना प्रपत्रों का वितरण भी नहीं किया गया है, जो निर्वाचन कार्यों में गंभीर कोताही मानी जाती है।

Advertisment

दोनों शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण और राष्ट्रहित के कार्य में लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को देखते हुए, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 135-शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र ने दोनों शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त किए जाने की संस्तुति उनके विभाग को प्रेषित कर दी है। ADM (प्रशासन) ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर डीएम ने दिए सख्त निर्देश, बकाया भुगतान बिना मकसूदापुर चीनी मिल नहीं चलेगी, अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई

शाहजहांपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, कहा— अनुशासन और ईमानदारी ही पुलिस की पहचान

Advertisment

शाहजहांपुर में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, 17,500 MT स्टॉक तैयार, बोले उप आयुक्त सहकारिता

शाहजहांपुर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत: स्वजन भड़के, मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप

Advertisment
Advertisment