Advertisment

शाहजहांपुर में होटल पर खाना लेने गए युवक पर चाकू से हमला, तमंचा भी ताना

शाहजहांपुर के अल करीम होटल के पास खाना लेने पहुंचे युवक फवाद पर दो भाइयों ने चाकू से हमला कर दिया और तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी। पेट में 2-3 चाकू वार से घायल हो गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर मेडिकल कराया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई।

author-image
maharaj singh
शनिवार शाम एक युवक पर दो भाइयों द्वारा चाकू से हमला कर घायल

शनिवार शाम एक युवक पर दो भाइयों द्वारा चाकू से हमला कर घायल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। चौक कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम होटल पर खाना लेकर गए एक युवक पर दो भाइयों ने चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया। आरोपियों ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, फिर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना अल करीम होटल के पास हुई, जहां पीड़ित खाना लेने गया था।

होटल पर खाना लेने पहुंचा युवक

महमंद गढ़ी निवासी फवाद खां रोजाना की तरह शाम को अल करीम होटल पर खाना लेने गए थे। होटल के पास अचानक मोहल्ला सिंजई के रहने वाले मोअज्जम और उसका भाई आजम ने फवाद को आवाज देकर बुलाया।

लात-घूंसे बरसाए, विरोध करने पर तमंचा निकाला

बात करने के बहाने बुलाए गए फवाद पर दोनों भाइयों ने अचानक हमला कर दिया। पहले उन्होंने उसे लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। जब फवाद ने विरोध किया तो आरोपी आजम ने तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी दी।

पेट में चाकू के 2-3 वार, घायल होकर लहूलुहान

तमंचा तानने के दौरान मोअज्जम ने फवाद के पेट में चाकू से 2 से 3 वार किए। हमले के बाद फवाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ बढ़ते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

Advertisment

FIR दर्ज, मेडिकल कराया; आरोपी फरार

सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए भेजा। फवाद का मेडिकल कराने के बाद उसकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में आधी रात में धधकती आग से गांव में मचा हड़कंप, किसान का घर जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने किया नियंत्रण

शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति

Advertisment

आपत्तिजनक पोस्ट करने पर फिर गिरफ्तार: दोबारा माहौल बिगाडने की कोशिशत पर शाहजहांपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी को जेल

शाहजहांपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, कहा— अनुशासन और ईमानदारी ही पुलिस की पहचान

Advertisment
Advertisment