/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/brothers-attacked-with-a-knife-2025-11-22-12-09-26.jpeg)
शनिवार शाम एक युवक पर दो भाइयों द्वारा चाकू से हमला कर घायल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। चौक कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम होटल पर खाना लेकर गए एक युवक पर दो भाइयों ने चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया। आरोपियों ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, फिर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना अल करीम होटल के पास हुई, जहां पीड़ित खाना लेने गया था।
होटल पर खाना लेने पहुंचा युवक
महमंद गढ़ी निवासी फवाद खां रोजाना की तरह शाम को अल करीम होटल पर खाना लेने गए थे। होटल के पास अचानक मोहल्ला सिंजई के रहने वाले मोअज्जम और उसका भाई आजम ने फवाद को आवाज देकर बुलाया।
लात-घूंसे बरसाए, विरोध करने पर तमंचा निकाला
बात करने के बहाने बुलाए गए फवाद पर दोनों भाइयों ने अचानक हमला कर दिया। पहले उन्होंने उसे लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। जब फवाद ने विरोध किया तो आरोपी आजम ने तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी दी।
पेट में चाकू के 2-3 वार, घायल होकर लहूलुहान
तमंचा तानने के दौरान मोअज्जम ने फवाद के पेट में चाकू से 2 से 3 वार किए। हमले के बाद फवाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ बढ़ते देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
FIR दर्ज, मेडिकल कराया; आरोपी फरार
सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए भेजा। फवाद का मेडिकल कराने के बाद उसकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में BLO की लापरवाही उजागर, दो शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति
शाहजहांपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, कहा— अनुशासन और ईमानदारी ही पुलिस की पहचान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)