/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/6079889927249709151-2025-08-01-11-06-58.jpg)
Photograph: (shahjahanpur netvark)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिले में निशुल्क कोचिंग सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जीएफ कॉलेज परिसर में फीता काटकर सत्र का शुभारंभ किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/6079889927249709152-2025-08-01-11-07-29.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/6079889927249709153-2025-08-01-11-08-00.jpg)
इस वर्ष कुल 367 अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें 123 छात्र यूपीएससी, 160 एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाएं, और 84 छात्र नीट व जेईई की तैयारी करेंगे। इन सभी को शासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। शुक्रवार से नियमित कक्षाओं का संचालन जीएफ कॉलेज में प्रारंभ कर दिया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर डीएम ने छात्रों से कहा कि सफलता केवल कोचिंग से नहीं बल्कि समर्पित अध्ययन और सही रणनीति से मिलती है। हर छात्र को अपनी सीट पक्की मानकर तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कोचिंग का भरपूर लाभ उठाने की सलाह दी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने छात्रों को परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन और डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, डीआईओएस हरिवंश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पूर्व IAS अजय सेठ बने IRDAI प्रमुख : बीमा सेक्टर में बड़े बदलावों की जगी उम्मीद!
मेधा रूपम ने संभाला नोएडा के डीएम का कार्यभार, पिता हैं मुख्य चुनाव आयुक्त और पति IAS