/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/inspection-of-parade-at-police-lines-2025-11-21-11-14-20.jpeg)
शाहजहांपुर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगवाई दौड़, कहा— अनुशासन और ईमानदारी ही पुलिस की पहचान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस लाइन में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। एसपी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला आरक्षियों सहित सभी कर्मियों की परेड निरीक्षण कर सलामी ली। इसी दौरान उन्होंने बेहतर शारीरिक फिटनेस के लिए पुलिसकर्मियों को दौड़ भी कराई और कहा कि फिटनेस, ईमानदारी और अनुशासन ही पुलिस की प्रोफेशनल पहचान है।
अनुशासन व कर्तव्यनिष्ठा के सख्त निर्देश, कहा यही हमारी ताकत
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/inspection-of-parade-at-police-lines-2025-11-21-11-15-40.jpeg)
एसपी द्विवेदी ने परेड ग्राउंड में अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर पुलिसकर्मी का आचरण विभाग की छवि का दर्पण होता है। इसलिए वर्दी का सम्मान करते हुए हर परिस्थिति में अनुशासन और पारदर्शिता का पालन अनिवार्य है। उन्होंने आदेश दिया कि सभी पुलिसकर्मी जिम्मेदारी और एकरूपता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं।
पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान देखे अभिलेख, दिए टिप्स
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/21/inspection-of-parade-at-police-lines-2025-11-21-11-18-43.jpeg)
परेड के बाद एसपी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डायल 112 कंट्रोल रूम,
जीडी कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, सुपर-22 का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रिस्पांस टाइम, रिकॉर्ड के रख-रखाव और कर्मियों की सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के आदेश
इसके बाद साप्ताहिक अर्दली रूम में एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा की और उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मौजूद कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए तत्काल आदेश दिए गए।
मानवीय संवेदनशीलता को बताया पुलिस की असली ताकत
एसपी ने कहा कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है। हर पुलिसकर्मी को कानून-व्यवस्था के साथ-साथ मानवीय व्यवहार भी अपनाना चाहिए। उन्होंने प्रोफेशनलिज़्म, अनुशासन और पारदर्शिता को पुलिस विभाग की पहचान बताते हुए सभी को इन्हें गंभीरता से अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं आरटीसी मेजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, 17,500 MT स्टॉक तैयार, बोले उप आयुक्त सहकारिता
शाहजहांपुर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत: स्वजन भड़के, मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप
शाहजहांपुर विकास भवन में घूसखोरी, विजिलेंस ने निरीक्षक को 20 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)