Advertisment

शाहजहांपुर में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता, 17,500 MT स्टॉक तैयार, बोले उप आयुक्त सहकारिता

जनपद को रबी सीजन के लिए यूरिया का पर्याप्त स्टॉक मिल गया है। पीसीएफ गोदाम में कुल 17,500 MT यूरिया रखा गया है, जिसमें से सामान्य और प्री-पोजिशनिंग स्टॉक का आवंटन सभी सहकारी समितियों को कर दिया गया है। एआर ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होगी।

author-image
Narendra Yadav
पीसीएफ गोदाम में खाद का स्टाफ

पीसीएफ गोदाम में खाद का स्टाफ Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। डीएम ने किसानों से संवाद के बाद खाद की समस्या को दूर करा दिया है। गुरुवार को सहायक आयुकत सहकारिता ने किसानों के लिए संदेश प्रसारित किया कि जनपद में रबी सीजन के लिए यूरिया का पर्याप्त स्टॉक मिल गया है। पीसीएफ गोदाम में कुल 17,500 MT यूरिया रखा गया है, जिसमें से सामान्य और प्री-पोजिशनिंग स्टॉक का आवंटन सभी सहकारी समितियों को कर दिया गया है। 

उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर में रबी सीजन के लिए यूरिया की उपलब्धता को लेकर विभाग पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए जिले में यूरिया का अत्यंत पर्याप्त स्टॉक रखा गया है।

इस तरह गोदाम में उपलब्ध है यूरिया 

सहायक आयुक्त निबंधक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया पीसीएफ बफर गोदाम में फिलहाल 7,500 मीट्रिक टन, सामान्य स्टॉक तथा 9,951 मैट्रिक टन प्री-पोजिशनिंग स्टॉक सहित कुल लगभग 17,500 मीट्रिक टन यूरिया भंडारित है। सामान्य स्टॉक से 6,200 MT का आवंटन जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सहकारी समितियों को जारी कर दिया गया है।

9951 एमटी यूरिया अवमुक्त 

प्री-पोजिशनिंग स्टॉक के 9,951 MT को भी जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त कर दिया गया है और इसका आवंटन भी समितियों को कर दिया गया है। अधिकारी ने आश्वस्त किया कि रबी सीजन में बुआई के बाद यूरिया की मांग के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

डीएम की सख्ती पर सुधरी व्यवस्था 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहकारिता विभाग, पीसीएफ और इफको अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों की मांग से पहले ही समितियों पर यूरिया का स्टॉक पहुंचा दिया जाए, ताकि वितरण में कोई समस्या न आए। उप आयुक्त सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर में रबी सीजन के लिए यूरिया का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। 

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में प्रसव के दौरान नवजात की मौत: स्वजन भड़के, मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप

अच्छी खबरः अब कूड़े से बनेगा तेल और चारकोल, शाहजहांपुर में जापानी कंपनी लगाएगी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट

Advertisment

साहब! खाद के लिए खानी पड रही लाठियां, हाथ भी टूट गया... शाहजहांपुर डीएम बोले अब नहीं होगी किल्लत, दूर हो गई दिक्कत

जापानी कंपनी के प्रतिनिधिमंडल को मन भा गया शाहजहांपुर, उद्योग लगाने में दिखाई रुचि, हनुमतधाम में किए दर्शन

Advertisment
Advertisment