/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/accident-2025-10-03-20-25-30.jpeg)
शाहजहांपुर में बरेली मोड खाटू श्याम मंदिर के पास सडक दुर्घटना में मृतक स्वाती गुप्ता व उनकी बेटी आरना Photograph: (स्वजन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : शाहजहांपुर में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग पर बरेली मोड़ चौराहे के पास बडा हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को जा रही स्वाति गुप्ता व उनकी बेटी आरना की कुचलने से मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिमांशु पत्नी व बेटी का क्षत विक्षत शव देख चीखते रहे गए, लेकिन वह कुछ कर न सके। परिवार के लोगों ने हिमांशु गुप्ता को संभाला और घर लिए गए। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
दलेलगंज में पुजा सामग्री बनाने का काम करते हैं हिमांशु गुप्ता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/accident-2025-10-03-20-23-12.jpeg)