Advertisment

शाहजहांपुर में खाटू श्याम मंदिर के सामने मां बेटी की डंपर से कुचलकर मौत, लगा जाम

शाहजहंपुर में दिल्ली लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग के बरेली मोड चौराहा के पास बडा हादसा हो गया। मोटरसाइकिल से जा खाटू श्याम बाबा के दर्शन को जा रही मां- बेटी की मंदिर से चंद कदम पहले ही डंपर से कुचलकर मौत हो गई। मोटरसाइकिल उनके पति के मित्र प्रदीप चला रहे थे।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर में बरेली मोड खाटू श्याम मंदिर के पास सडक दुर्घटना में मृतक स्वाती गुप्ता व उनकी बेटी आरना

शाहजहांपुर में बरेली मोड खाटू श्याम मंदिर के पास सडक दुर्घटना में मृतक स्वाती गुप्ता व उनकी बेटी आरना Photograph: (स्वजन)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता :  शाहजहांपुर में दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग पर बरेली मोड़ चौराहे के पास बडा हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को जा रही स्वाति गुप्ता व उनकी बेटी आरना की कुचलने से मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिमांशु पत्नी व बेटी का क्षत विक्षत शव देख चीखते रहे गए, लेकिन वह कुछ कर न सके। परिवार के लोगों ने हिमांशु गुप्ता को संभाला और घर लिए गए। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

दलेलगंज में पुजा सामग्री बनाने का काम करते हैं हिमांशु गुप्ता 

हादसे में पत्नी व बेटी की मौत से दुखी हिमांशु गुप्ता
हादसे में पत्नी व बेटी की मौत से दुखी हिमांशु गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। एकादशी के कारण दलेलगंज निवासी हिमांशु गुप्ता के मित्र रोशनगंज निवासी प्रदीप घर आए। प्रदीप के संग मोटरसाइकिल से स्वाति गुप्ता व आरना भी चली गई। मंदिर से मात्र 100 कदम पहले ही दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। 40 वर्षीय पत्नी स्वाति गुप्ता व उनकी दस वर्षीय बेटी आरना डंपर की कुचलकर मौत होने से हिमांशु गुप्ता बेहद चीख निकलने के बाद निशब्द हो गए। बताते हैं हिमांशु गुप्ता फूल बाती समेत पूजन सामग्री बनाने का काम करते हैं, जिसमें उनकी पत्नी का मुख्य योगदान रहता था, लेकिन एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर के पास हुए हादसे से उनके जीने का सहारा छिन गया। अब बेटे वेदांत का जिम्मा भी उन पर आ गया है।

20 फीट तक घसीटता चला गया शव, चालक को लोगों ने पकडा

 

बरेली मोड जलालाबाद रोड खाटु श्याम मंदिर के सामने सडक दुर्घटना में पत्नी व बेटी की मृत्यु से आहत हिमांश गुप्ता व  परिजन
बरेली मोड जलालाबाद रोड खाटु श्याम मंदिर के सामने सडक दुर्घटना में पत्नी व बेटी की मृत्यु से आहत हिमांश गुप्ता व परिजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

डंपर में कपड़े फंसने से स्वाति का शव करीब 20 फीट मीटर तक सड़क पर घसीटा चला गया। भीड़ को आता देख चालक डंपर छोड़कर भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर चप्पल से पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।  
 

यह भी पढें 

Road accident: डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार देवर-भाभी की मौत

Accident ः कंबाइन की चपेट में आने से कलान की महिला की बुधवाना के पास मौत, गोदभराई के बाद घर लौट रही थी

DM Shahjahanpur : भैंसी के बने भगीरथ, किसानों के तारणहार, कार्यों में दिखाई दृढता, जनहित को खोले द्वार

155 साल में पहली बार जिला कारागार में रामलीला का मंचन, तनाव, अवसाद भूल भक्तिभाव में डूबे कैदी

Advertisment
Advertisment
Advertisment