/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/6-passengers-injured-as-bus-overturns-2025-12-03-11-34-37.jpeg)
शाहजहांपुर हाईवे पर भीषण हादसा: बस पलटने से 6 यात्री घायल मथुरा से लखीमपुर जा रही बस डिवाइडर से टकराई मची चीख पुकार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। मंगलवार देर रात शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। मथुरा से लखीमपुर खीरी जा रही यह बस अचानक ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और तेज आवाज के साथ डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि यात्रियों में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई।
घटना रात लगभग 10:45 बजे की है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/6-passengers-injured-as-bus-overturns-2025-12-03-11-35-48.jpeg)
यह हादसा नेशनल हाईवे स्थित नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ब्रेकर दिखने में स्पष्ट नहीं था, जिससे बस झटके से उछली और अनियंत्रित होगी सड़क पर मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकालने में सहायता की।
घायल 6 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती
दुर्घटना में चार महिलाओं सहित कुल छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में पंकज, रानी, गोल्डी, अंजू, रघुवीर एक अन्य व्यक्ति सभी घायलों को तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
बस में 41 यात्री थे सवार
जानकारी के अनुसार बस में 41 लोग सवार थे। सभी यात्री मथुरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम से दर्शन करके वापस लौट रहे थे। ज्यादातर यात्री सो रहे थे, तभी अचानक तेज झटका लगने से वे सीटों से गिर पड़े।
एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरें भी घटनास्थल पहुंचीं। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने देने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय पुलिस को यात्रियों की हर संभव मदद के निर्देश दिए।
जांच जारी, बस चालक से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ब्रेकर के कारण बस के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है। बस चालक से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर बरेली मोड तेज रफ्तार ईको कार ने ली बुजुर्ग की जान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
शाहजहांपुर में गोद भराई के तीन दिन बाद युवती रहस्यमय ढंग से लापता, भाई ने थाने में दी तहरीर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)