/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/eco-car-took-the-life-of-an-elderly-man-2025-12-02-17-04-57.jpeg)
शाहजहांपुर बरेली मोड़ तेज रफ्तार इको कर ने ली बुजुर्ग की जान मौके पर पहुंचे परिवार वाले Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर के मोहल्ला गाढ़ी गडी पूरा यादव वाली गली निवासी लगभग 68 वर्षीय रामशंकर रोज की तरह बरेली मोड़ स्थित शीतल गैस एजेंसी के पास अपनी चाय की दुकान पर सफाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज सुबह दुकान खोलने के बाद वे झाड़ू लगाया करते थे।
तेज रफ्तार ईको ने मारी जोरदार टक्कर
1 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 8:30 बजे अचानक एक तेज रफ्तार ईको कार ने जिसका गाड़ी नंबर UP 30 DT 5080, सफेद रंग में बरेली मोड़ पर अनियंत्रित होकर झाड़ू लगा रहे रामशंकर को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर इतनी भयानक थी कि रामशंकर सड़क पर दूर तक घिसट गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण लगभग 1:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई रामशंकर ने दम तोड़ दिया। यह खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। रामशंकर वर्षों से चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पुत्र रवि ने दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रामशंकर के पुत्र रवि यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने ईको कार चालक पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि बरेली मोड़ पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं,इससे पहले कई हादसे हो गए हैं कुछ दिन पहले ही एक मां और बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल के लिए कड़े इंतजाम करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में गोद भराई के तीन दिन बाद युवती रहस्यमय ढंग से लापता, भाई ने थाने में दी तहरीर
शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)