/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/girl-goes-missing-three-days-after-baby-shower-2025-12-02-11-06-13.jpeg)
शाहजहांपुर में गोद भराई के तीन दिन बाद युवती लापता भाई ने युवक पर साथ ले जाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटीे है Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर के थाना आरसी मिशन क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में गोद भराई की रस्म के बाद एक युवती अचानक लापता हो गई। इससे परिवार की खुशियां काफूर हो गई। सभी परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
तड़के घर से निकली युवती
युवती के भाई ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर की तड़के लगभग तीन बजे उसकी बहन बिना कुछ बताए घर से बाहर निकल गई। CCTV की फुटेज से तलाश की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती कब और किसके साथ गई।
युवक पर साथ ले जाने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि युवती किसी युवक के साथ घर से गई है। भाई ने बताया कि उसे संदेह है कि युवक पहले से उसकी बहन के संपर्क में था। युवती का मोबाइल फोन बंद आने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
रिश्तेदारों और दोस्तों से की तलाश
परिवार ने पूरे दिन रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर युवती का सुराग लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। लगातार मोबाइल स्विच ऑफ रहने से किसी तरह का लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
तहरीर मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। थाना आरसी मिशन पुलिस ने युवती की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
जल्द बरामदगी की मांग
पीड़ित भाई ने पुलिस प्रशासन से उसकी बहन को जल्द से जल्द खोज निकालने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और युवती को शीघ्र बरामद करने के हर प्रयास किए जा रहे हैं
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
शाहजहांपुर में ग्रामीण खेल महाकुंभ सम्पन्न, विजेता खिलाड़ी सम्मानित
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)