Advertisment

शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

शाहजहांपुर में रामगंगा पुल पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें गन्ने से भरा ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गया। हादसा रात करीब 10–11 बजे के बीच उस समय हुआ जब बदायूं के बिलसी निवासी चालक राजपाल ट्रक को रूपापुर चीनी मिल ले जा रहा था।

author-image
maharaj singh
शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

शाहजहांपुर में रामगंगा पुल से गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। रामगंगा पुल पर बीती रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बदायूं से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहा ट्रक अचानक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया। हादसे के समय ट्रक चालक राजपाल ने सूझबूझ दिखाते हुए खिड़की के सहारे नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि पुल पर बने एक गड्ढे को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और यह दुर्घटना हो गई।

शाहजहांपुर में पुल से रेलिंग-तोड़कर नदी में गिरा ट्रक: चालक ने हवा में छलांग लगाकर बचाई जान
शाहजहांपुर में पुल से रेलिंग-तोड़कर नदी में गिरा ट्रक: चालक ने हवा में छलांग लगाकर बचाई जान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

डेढ़ किलोमीटर तैरकर पहुंचा मंदिर

ट्रक के डूबने के दौरान अंधेरा होने के कारण चालक कुछ समझ नहीं पाया। वह तैरते-तैरते लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर नदी के दूसरी ओर पहुंच गया। वहां एक मंदिर में रात बिताई। पुजारी की मदद से उसने ट्रक मालिक और दूसरे चालक से संपर्क किया। इसके बाद घटना की जानकारी सही रूप में सामने आई।

चालक सुरक्षित, स्टेयरिंग की खराबी बनी वजह

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक राजपाल पूरी तरह सुरक्षित है। उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ट्रक का स्टेयरिंग ठीक से काम नहीं कर रहा था। साथी चालक सुनील कुमार ने उसे धीरे चलने और सुबह स्टेयरिंग ठीक कराने की सलाह भी दी थी। लेकिन पुल पर मौजूद गड्ढे में अचानक पहिया जाने से स्टेयरिंग पूरी तरह जाम हो गया और हादसा हो गया।

Advertisment

GPS से ट्रक की लोकेशन ट्रेस हुई

रात में जब गन्ने से भरा ट्रक चीनी मिल नहीं पहुंचा, तब गन्ना विभाग के अधिकारियों ने GPS के जरिए लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन रामगंगा पुल के पास दिखाई दी। वहां पहुंचकर स्पष्ट हुआ कि नदी में गिरा वाहन वही गन्ना लदा ट्रक है।

अंधेरा बना बाधा, गोताखोर भी लौटे

हादसा रात करीब 10 से 11 बजे के बीच हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया, लेकिन अंधेरा इतना ज्यादा था कि गोताखोरों ने नदी में उतरने से मना कर दिया। पुलिस बार-बार बांस डालकर सिर्फ यह अनुमान ही लगाती रही कि वाहन कहां हो सकता है। विभाग के पास ऐसी कोई तकनीकी व्यवस्था नहीं थी जिससे रात में वाहन की सही पहचान हो पाए।

पुल पर मौजूद गड्ढा हादसे की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार पुल के बीच बने गहरे गड्ढे को बचाने में ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। हादसे के बाद से क्षेत्र के लोग पुल की खराब स्थिति को लेकर नाराज़गी भी जता रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

महिला उद्यमिता दिवस पर विशेष: शाहजहांपुर की 18 हजार ‘लखपति दीदियों’ ने बदला ग्रामीण अर्थव्यवस्था का चेहरा, बनी नारी सशक्तिकरण की पहचान

दो दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री कश्यप, विकास व कानून व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश ---

तरंग कार्यक्रम में चमके शाहजहांपुर के बच्चे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना

Advertisment

शाहजहांपुर में दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में

Advertisment
Advertisment