Advertisment

महिला उद्यमिता दिवस पर विशेष: शाहजहांपुर की 18 हजार ‘लखपति दीदियों’ ने बदला ग्रामीण अर्थव्यवस्था का चेहरा, बनी नारी सशक्तिकरण की पहचान

शाहजहांपुर में NRLM के 15 हजार समूहों से जुड़ी 1.65 लाख महिलाएं स्वावलंबन की नई कहानी लिख रही हैं। 18 हजार से अधिक महिलाएं लखपति दीदी हैं। वे मसाले, चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित विविध उद्यमों में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं, प्रशासन निरंतर सहयोग दे रहा है।

author-image
Narendra Yadav
उद्यमितता की पहचान बनी शाहजहांपुर की महिलाएं

उद्यमितता की पहचान बनी शाहजहांपुर की महिलाएं Photograph: (वाइबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुरवाईबीएन  संवाददाताःमहिला उद्यमिताक्षेत्र मेंशाहजहांपुर की महिलाएं स्वावलंबन की नई मिसाल पेश कर रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत जिले में मजबूत होते 15 हजार स्वयं सहायता समूहों ने 1.65 लाख महिलाएं से अधिक महिलाओं को आर्थिक आजदी और आत्मविश्वास दोनों में सशक्त बनाया है। इससेनारीसशक्तिकरणकोबलमिलरहाहै

इस तरह जिलेमें महिला सशक्तिकरण को मिला बल

महिलाओं को उपहार भेंट करते एनआरएल कार्मिक
महिलाओं को उपहार भेंट करते एनआरएल कार्मिक Photograph: (वाईबीएन)

शाहजहांपुरमेंएनआरएलएमकेतहतबनाएगएलगभग 15 हजारस्वयंसहायतासमूह (SHGs) बनाए जा चुके हैा। जिनसे अ तक एक लाख 65 हजार सेअधिकमहिलाए जुड चुकी हैं, जिनके जीवनमेंबड़ाबदलाव आया है। येसमूहमहिलाओंकोबचत, ऋण, प्रशिक्षणऔरउद्यमकीओरआगेबढ़नेकामंचप्रदानकररहेहैं। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सामुदायिक निवेश समेत वित्तीय मदद प्रदान की जाती है। बैंको से वित्तीय मदद दिलाकर उन्हें सशक्त किया जाता है।

लखपतिदीदी, जोबनीप्रेरणास्रोत 

मेला में स्टाल लगा सशक्तीकरण की पहचान बनी लखपति दीदी
मेला में स्टाल लगा सशक्तीकरण की पहचान बनी लखपति दीदी Photograph: (वाईबीएन)

समूहों से जुडी महिलाओं में 18 हजार महिलाएंलखपतिदीदीबननेकामुकामहासिलकरचुकीहैंयेवेमहिलाएंहैंजिन्होंनेछोटेउद्यमोंकोबड़ेव्यवसायमेंबदलकरवार्षिकआमदनीएकलाखरुपयेसेअधिककरलीहैअधिकांशमहिलाएंबुटीक, मसाले,मुरब्बा,चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्सआदिविविधउद्यमोंमेंमहिलाएंअग्रणीभूमिकामेंहैगांवोंमेंलगानेवालेसूचनाबोर्डोंकानिर्माणबिजलीइलेक्ट्रिकलउत्पादन, सिलाई, पैकिंगतथाहैंडीक्राफ्टआदिकईउत्पादोंकीबिक्रीसेमहिलाएंस्वावलंबनक्षेत्रमेंकदमबढारहीहै। इनमें दीप्ति, प्रीतिवर्मा, कुमकुमपाठक, संतोषयादव, मनीषा आदि का विशेष नाम है। बंडा, निगोही, पुवायां क्षेत्र की महिलाएं सबसे आगे हैं। 

Advertisment

सखी से सेवाओं से निखर रहा सशक्तिकरण

उद्यमितता की पहचान बनी शाहजहांपुर की महिलाएं
उद्यमितता की पहचान बनी शाहजहांपुर की महिलाएं Photograph: (वाइबीएन नेटवर्क)

एनआरएलएम ने सखी योजना सहयोग, समन्वय, सहकार का भी संदेश दिया है। बैंकसखी, समूहसखीऔरविद्युत सखी आदि कीभूमिकासेवित्तीयसशक्तीकरणभीग्रामीणमहिलाओंकोबैंकिंगसेलेकरबिजलीसंबंधीसेवाओंतकआर्थिकऔरसामाजिकरूपसेसशक्तबनायाहैअबगांवकीमहिलाएंहीबैंकलेनदेनसंभालरहीहैंबिजलीबिलकनेक्शनकार्योंमेंसहयोगदेरहीहैंसमूहोंकोवित्तीयसाक्षरतादेरहीहैं

प्रशासनके सहयोग से मिल रहा प्रोत्साहनबढ़ रहा उत्साह

खिरनी बाग में आयोजित मेला में स्टालों का अवलोकन करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर आदि
खिरनी बाग में आयोजित मेला में स्टालों का अवलोकन करते वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर आदि Photograph: (वाईबीएन आर्काइव)
Advertisment

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओडा. अपराजितासिंहतथाएनआरएलएम उपायुक्त यशोवर्धन सिहं की ओर से महिलाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा हैउनके कारोबार में हर संभव मदद की जा रही हैयेतीनोंअधिकारीलगातारमहिलाSHGs कोप्रशिक्षण, मार्केटलिंकऔरवित्तीयसहायताउपलब्धकरवारहेहैंगतनवरात्रिकेदौरानप्रशासनकीओरसेविकासभवनमेंप्रदर्शनीकाआयोजनकियागयाउद्योगविभागकीओरसेखिरनीबागरामलीलामैदान 10 दिवसीयमेलालगवायागया, जहांखूबबिक्रीहुई। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर, मिथिलेश कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, विधायक अरविंद सिंह, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता आदि ने पहुंचकर महिलाओं का उत्साहवर्धन कर सम्मानित भी किया। 

सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करती महिलाएं
सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करती महिलाएं Photograph: (वाईबीएन)

देशप्रदेशमेंमहिलाउद्यमिताकीबड़ीतस्वीर (संक्षिप्तआंकड़े)

भारतमें 1.25 करोड़सेअधिकमहिलाओंकोNRLM सेजोड़करग्रामीणउद्यमिताकोबढ़ावादियागया

देशमेंलगभग 80 लाखSHGs सक्रियहैं

प्रदेशमें 1.85 लाखसेअधिकSHGs कार्यरत, जिनसेलगभग 20 लाखमहिलाएंजुड़ीहैं

भारतमें 13.5% MSME महिलाएंसंचालितकररहीहैंजोतेजीसेबढ़रहाहै

जनपद में 15 हजार से अधिक स्वयं सहायतासमूहहै1.65 लाख से अधिक महिलाएं स्वावलंबन से जुडीहै

Advertisment

यह भी पढें

बडी खबरः गन्ना शोध परिषद के 400 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेन्शन बंद, शाहजहांपुर डीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

दो दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री कश्यप, विकास व कानून व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश --

तरंग कार्यक्रम में चमके शाहजहांपुर के बच्चे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना

शाहजहांपुर में दलित सब्जी विक्रेता की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में

शाहजहांपुर में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप मंडी में धान खरीद का औचक निरीक्षण, शिकायतों के बीच क्रय केंद्रों पर मिली संतोषजनक व्यवस्था

Advertisment
Advertisment