/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/wave-program-2025-11-18-17-06-12.jpeg)
तरंग कार्यक्रम में चमके शाहजहांपुर के बच्चे, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश मैं अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम तरंग, Conclave on Justice for Children के अंतर्गत शाहजहांपुर के राजकीय बाल गृह (बालक/शिशु) एवं संप्रेषण गृह में 11 से 14 नवम्बर तक कई महत्वपूर्ण गतिविधियां कराई गईं। महिलाओं एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का एक प्रमुख मंच बन चुका है।
चार दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई बहुमुखी प्रतिभा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/wave-program-2025-11-18-17-10-31.jpeg)
11 नवम्बर को खेल प्रतियोगिताएं शुरु हुई। पहले दिन100 मीटर दौड़ 400 मीटर रिले रेस हुई। 12 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य नाटक समूह गान, 13 नवम्बर को संस्थागत गतिविधियां सर्वश्रेष्ठ किचन कम फ्लावर गार्डन पुस्तकालय सेटअप प्रतियोगिता हुई। 14 नवम्बर बाल दिवस और स्टोरी टेलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस दिन बच्चों ने बाल दिवस पर कहानी कहने की कला और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित बच्चे लखनऊ रवाना
चार दिवसीय प्रतियोगिताओं के बाद विजेता बच्चों का चयन 19–20 नवम्बर 2025 को लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
राजकीय बाल गृह (बालक) से चुने गए प्रतिभागी:
कृष्ण पाल, तरुण, सुमित गुप्ता, सूरज, विक्की, सुशील, ऋतिक, कपिल, कमल, कृष्णा, राघव शिशु गृह से चयनित बच्चे विनीत, राहुल, हरिओम, वरुण
डीपीओ गौरव मिश्रा का प्रेरणादायक संदेश
जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा तरंग कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। शाहजहांपुर के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन किया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि वे राज्य स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करेंगे।
मिश्रा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और झंडी दिखाकर उन्हें लखनऊ के लिए रवाना किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/wave-program-2025-11-18-17-12-43.jpeg)
कर्मचारीगण भी हुए शामिल बच्चों के साथ निम्न अधिकारी व कर्मचारी भी लखनऊ रवाना हुए: राम विनय यादव – प्रभारी अधीक्षक प्रदीप कुमार – सहायक अध्यापक राहुल मिश्रा – केयर टेकर ऋषिपाल – सुरक्षा गार्ड वीरभान – ड्राइवर गुड्डू वर्मा नरेन्द्र वर्मा, विनय – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
निकेत कुमार सिंह – संरक्षण अधिकारी
विनय कुमार शर्मा – प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन
यह भी पढ़ें उउ
शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, किसान को पीटा, जूते में पेशाब पिलाया, पत्नी से छेड़छाड़
शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us