/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/6165607497268841348-2025-08-29-13-30-41.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। आनंद विहार-मोतिहारी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला गोंडा जिले के थाना उमरी बेगम क्षेत्र के पखान गांव की रहने वाली है। घटना बरेली से शाहजहांपुर के बीच हुई, जिसके बाद महिला के पति देवांश शर्मा ने तुरंत टीटीई को जानकारी दी।
शाहजहांपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और रन थ्रू ट्रेन को शाहजहांपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया। आरपीएफ और जीआरपी की मदद से महिला को ट्रेन से उतारकर सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रेन में चढ़ते समय तबीयत थी सामान्य....बरेली पार शुरू हुई प्रसव पीड़ा शाहजहांपुर में एक स्वस्थ बेटे को दिया जन्म
अस्पताल में महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। चिकित्सकों के अनुसार मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला के पति देवांश शर्मा गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद से ट्रेन पकड़ते समय पत्नी बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन बरेली पार करने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।
पांच मिनट रुकी रही ट्रेन
महिला को सुरक्षित अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन को मात्र पांच मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और रेलवे प्रशासन की तत्परता की सराहना की।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूल बुक करप्शन पर PIL स्वीकार, NCERT-CBSE से जवाब तलब
सुप्रीम आदेश के बाद नगर निगम पकड़ेगा लावारिस कुत्ते, 10 सितंबर से शुरू होगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर
हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की